World Cup Final 2019: सुपर ओवर से क्रिकेट को मिला नया चैंपियन, न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेता

World Cup Final 2019 Live Score New Zealand vs England
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (World Cup Final 2019 New Zealand vs England) के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 241 रनों पर सिमट गई। सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना सकी। आखिर में सबसे ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। इसके अलावे टॉम लेथम ने 47 और कप्तान केन विलियमसन ने 30 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने 3-3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
लाइव अपडेट्स
इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है
आखिर में सबसे ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बनाए
न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक ओवर में 16 रन बनाने होंगे
इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए
सुपर ओवर का खेल शुरू हो गया है
इससे रोचक फाइनल नहीं हो सकता
वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल पहली बार सुपर ओवर में गया
अब सुपर ओवर में होगा फैसला
फाइनल मुकाबला हुआ टाई
इंग्लैंड को लगा छठा झटका, क्रिस वोक्स 2 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, कप्तान मॉर्गन 9 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, जॉनी बेयरस्टो 36 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार
इंग्लैंड को लगा पहला झटका, जेसन रॉय 17 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, जेसन रॉय-जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य है
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए
न्यूजीलैंड को लगा 8वां झटका, मैट हेनरी 4 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड को लगा 7वां झटका, टॉम लेथम 47 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार, गिरे 7 विकेट
न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड को लगा 5वां झटका, जेम्स नीशम 19 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के करीब, 5वां विकेट गिरा
न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, रॉस टेलर 15 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार, चौथा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, हेनरी निकोल्स 55 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, केन विलियमसन 30 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार, केन विलियमसन-हेनरी निकोल्स क्रीज पर
न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, मार्टिन गप्टिल 19 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, मार्टिन गप्टिल-हेनरी निकोल्स क्रीज पर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल से पहले लॉर्ड्स के बाहर गाड़ियों पर बलूचिस्तान से जुड़े डिजिटल पोस्टर दिखाई दिए
दोनों टीमों (New Zealand vs England) की नजरें पहली बार वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने पर होगी। न्यूजीलैंड ने भारत को जबकि मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 मैचों में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड 4 मैच जीतने में सफल रहा है।
इंग्लैंड टीम (World Cup Final 2019 England)
इंग्लैंड की टीम में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जबरदस्त फॉर्म में हैं। चोट से लौटने के बाद रॉय ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। जो रूट 549 रन के साथ इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इन दिनों अच्छे फॉर्म में हैं। जोस बटलर से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर 19 विकेट लेकर घातक रहे हैं। क्रिस वोक्स ने सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि मार्क वुड भी अब तक 13 विकेट ले चुके हैं।
न्यूजीलैंड टीम (World Cup Final 2019 New Zealand )
न्यूजीलैंड की टीम अब भी ओपनिंग को लेकर जूझ रही है। मार्टिन गुप्टिल का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फाइनल मैच में गुप्टिल से एक बड़े पारी की उम्मीद होगी।मध्यक्रम में कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। टॉम लेथम भी योगदान देना चाहेंगे।
जेम्स नीशम ने अबतक हरफनमौला प्रदर्शन किया है। उन्होंने 213 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी चटकाए हैं। गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट और लॉकी फर्ग्यूसन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लॉकी फर्ग्यूसन अब तक 18 विकेट ले चुके हैं। इन दोनों गेंदबाजों से टीम को एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन (World Cup Final 2019 New Zealand vs England)
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, टॉम लेथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS