World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के बीच बोले एक्टर अंगद बेदी- विराट कोहली है तो...

World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं भारत बल्लेबाजी कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के तीन टॉप बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। इनमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के बीच बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी (Angad bedi) की प्रतिक्रिया आई है। जब उनसे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली है न अभी। इसके बाद उन्होंने इशारा किया कि कोहली है तो बचा लेंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंगद बेदी अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। पैपराजी से बात करने के बाद वह निकल गए। हालांकि, नेहा धूपिया ने फाइनल मुकाबले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
रोहित शर्मा ने बनाए 47 रन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और वह 47 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल 4 और श्रेयस अय्यर भी चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। ऐसे में सभी की उम्मीदें अब विराट कोहली पर टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final : फाइनल देखने पहुंचे बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS