इस क्रिकेट स्टेडियम में होगा T20 World Cup 2021 का आगाज, BCCI ने दिए संकेत

खेल। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) का आगाज होगा। जिसे लेकर बीसीसीसीआई (BCCI) ने संकेत दिए हैं कि इस प्रतियोगिता का आगाज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala cricket Stadium) से हो सकता है। बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने कहा कि, "अक्टूबर-नवंबर में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज होगा। जिसके सभी मैच भारत में ही होंगे। ऐसे में हम कोशिश कर रहे हैं, कि वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में हो।" बता दें कि धर्मशाला इन मैचों के 8 वेन्यू में शामिल है। हालांकि, इन मुकाबलों का शेड्यूल अभी आना बाकी है।
दरअसल, अरुण धूमल ने कहा है कि, "धर्मशाला स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होने से पर्यटन नगरी धर्मशाला को एक बार फिर विश्वस्तर पर पहचान मिलेगी। स्थानीय कारोबारियों को भी इससे बड़ा लाभ होने की उम्मीद है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय मैचों का सूखा चल रहा है। हालांकि, धर्मशाला में बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं, लेकिन मैचों के आयोजन से टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा।
धर्मशाला में हुए कई मैच रद्द
बता दें कि, साल 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला टी20 वर्ल्डकप का मैच राजनीतिक कारणों के कारण रद्द हो गया था। वहीं साल 2019 और 2020 में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। जिस कारण धर्मशाला में तब से अभी तक मैच नहीं हुए।
2013 में हुआ अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच
साल 2-13 में धर्मशाला स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 27 जनवरी 2013 को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद 20 अक्तूबर 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच और 18 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था। बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS