WTC से ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने की हो रही प्लानिंग, फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड पर निर्भर

खेल। पिछले साल भारत (India) से खुद के ही घर में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया (Australia) अबतक उबर नहीं पाई है। इसी कारण उसके बुरे दिन चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका (South Africa) भी उसे एक बड़ा झटका देने जा रहा है। दरअसल अगर ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में क्वालीफाई करती है, तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) साउथ अफ्रीका (South Africa) की उसके खिलाफ की गई शिकायत पर विचार कर सकती है। और साउथ अफ्रीका की शिकायत पर अगर आईसीसी (ICC) ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सजा देती है, तो उसकी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World test championship) में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में जा सकती है जिसके लिए उसे इंग्लैंड की जीत पर निर्भर रहना होगा। बता दें कि अगर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी। और वह न्यूजीलैंड के साथ लॉर्डस के मैदान पर फाइनल खेल सकती है। लेकिन वहीं आईसीसी (ICC) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) की शिकायत पर अमल किया तो आईसीसी उसके खिलाफ फैसला सुना सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया था दौरा रद्द
ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को रद्द करने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मुआवजा और डब्ल्यूटीसी अंक मांग रही है। इसके लिए उसने आईसीसी में शिकायत भी दर्ज करा दी है। और इसके साथ ही आईसीसी (ICC) साउथ अफ्रीका (South Africa) की शिकायत पर अगर उसे सजा देती है, तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
एक हफ्ते का समय दिया गया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी ने विवाद निवारण समिति को सूचित करने को लेकर इस सप्ताह के आखिर तक का समय दिया है। अगर यह मामला सुलझाया नहीं जाता है तो फिर इस मामले को स्वतंत्र समिति के पास भेजा जाएगा। वहीं पैनल साउथ अफ्रीका को सीरीज के पूरे 120 अंक भी दे सकता है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को घाटा ये होगा कि वह टेस्ट चैंपियनशिप की सूची में भारत के नीचे हो जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड की जीत या हार से ऑस्ट्रेलिया को कोई फायदा नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पास एक और विकल्प यह है कि समिति दोनों बोर्ड को सीरीज खेलने का मौक दे और अप्रैल 2023 में खत्म होने वाले मौजूदा एफटीपी से पहले सीरीज आयोजित कराने को लेकर तारीखें निकालने को कहे। जिसके बाद सीए ने कहा है कि वह क्रिकेट साउथ अफ्रीका से इस मामले में बात करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS