Eng Vs WI: इंग्लैंड में खराब अंपायरिंग और सभी गलत फैसले इंग्लैंड के पक्ष में, देखिए वीडियो

Eng Vs WI: इंग्लैंड में खराब अंपायरिंग और सभी गलत फैसले इंग्लैंड के पक्ष में, देखिए वीडियो
X
Worst Umpire Dicision In Cricket : वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल जेसन होल्डर के साथ खराब अंपायरिंग की वजह से भी जाना जाएगा। अंपायर द्वारा गलत फैसले देना कोई नई बात नहीं लेकिन यहां अंपायर द्वारा क्रिकेट मैच में सभी गलत फैसले वेस्ट इंडीज के विरुद्ध और इंग्लैंड के पक्ष में लिए गए थे।

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान देश के गेंदबाजों की परीक्षा होगी। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, और टीम 204 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई।

वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटके, इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।

वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल जेसन होल्डर के साथ खराब अंपायरिंग की वजह से भी जाना जाएगा। अंपायर द्वारा गलत फैसले देना कोई नई बात नहीं लेकिन यहां अंपायर द्वारा क्रिकेट मैच में सभी गलत फैसले वेस्ट इंडीज के विरुद्ध और इंग्लैंड के पक्ष में लिए गए थे। अगर वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर रिव्यु नहीं लेते तो टीम को काफी पिछड़ जाती।

अंपायर के पांच गलत फैसले, सभी इंग्लैंड के पक्ष में

सबसे पहले अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 1000 रन पूरे करने वाले बर्न्स के विरुद्ध जेसन होल्डर ने गेंद डाली, जो सीधे उनके पैड पर जाकर टकराई। अंपायर ने नॉट आउट दिया, इस पर रिव्यु लिया गया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इस विकेट समेत तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट रिव्यु के फैसले के बाद देना पड़ा, क्योंकि अंपायर ने पहले इसे नॉट आउट कररर दिया था। और तीनों गेंदें कप्तान जेसन होल्डर ने ही डाली थी।

Also Read - वर्ल्डकप सेमीफाइनल में Ravindra Jadeja ने की थी न्यूजीलैंड गेंदबाजों की धुनाई, खेली थी सर्वाधिक रनों की पारी

जबकि इसके उलट वेस्ट इंडीज बैटिंग के समय अंपायर ने 2 गलत आउट दिए, जिन पर खुशकिस्मती से बल्लेबाज ने रिव्यु लिया तो पता चला कि गेंद स्टंप्स मिस करती हुई जा रही है। खैर अंपायर कई बार गलत फैसले दे देते हैं, लेकिन सारे फैसले एक ही टीम के पक्ष में हो ऐसा बहुत कम देखा जाता है।


Tags

Next Story