Wriddhiman Saha ने कहा MS Dhoni ने क्रिकेट छोड़ा तब मुझे मौका मिला

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी पिछले दो महीनों से घर पर ही समय बिता रहे हैं, क्योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देश भर में कोई भी खेल गतिविधि पर रोक लगी हुई है। इस दौरान क्रिकेटर्स लाइव चैट या इंटरव्यू (Cricketers Latest Interview) में शामिल हो रहे हैं, इसी कड़ी में शायद पहली बार भारतीय विकेट कीपर (Indian Wicket Keepar) बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी आए।
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha Interview) ने स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को क्रिकेट में कोई भी रेप्लस नहीं कर सकता है। एक सवाल के जवाब में विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट क्रिकेट में रेप्लस (Mahendra Singh Dhoni Replacement) किया है, बल्कि माही भाई (MS Dhoni) ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा तब मुझे मौका मिला था।
माही भाई को देखकर सीखते हैं क्रिकेटर
इस इंटरव्यू में रिद्धिमान साहा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Wriddhiman Saha And MS Dhoni) एक शानदार क्रिकेटर है, और आज भी क्रिकेटर्स माही भाई को देखकर क्रिकेट ट्रिक्स (MS Dhoni Wicket Keeping Tricks) सीखते हैं।
Also Read- Shahid Afridi ने कश्मीर पर किया ट्वीट, यूजर्स ने कहा- डोनेशन नहीं मिला इसलिए भौंक रहा है
महेंद्र सिंह धोनी सेकण्ड्स में ही विकेट गिरा (MS Dhoni Fast Stumping) देते थे, जबकि बल्लेबाज को कुछ पता भी नहीं चल पाता था। साहा ने कहा कि उन्होंने भी महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखा है। साहा ने कहा कि मै क्रिकेट सिलेक्शन के बारे में अधिक नहीं सोचता, क्योंकि ये सब मेरे हाथ में नहीं है।
रिद्धिमान साहा क्रिकेट करियर (Wriddhiman Saha Cricket Career)
2010 में क्रिकेट डेब्यू करने वाले रिद्धिमान साहा शानदार विकेट कीपर है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उनको लेकर कह चुके हैं कि वह अभी दुनिया के वर्ल्ड क्लास विकेट कीपर है। हाल ही में बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज में भी रिद्धिमान साहा ने सबको प्रभावित किया था। रिद्धिमान साहा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 37 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मैच खेले हैं, इसके साथ उन्होंने आईपीएल में 120 मैच खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS