WTC Final 2021: कीवी बल्लेबाजों के बड़े शॉट लगाने के बीच भांगड़ा करने लगे विराट कोहली, Video वायरल

खेल। अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली भारतीय टीम (Team India) पर केन विलियमसन की न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कीवी गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी को 217 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि कोहली ने 44 रन और रोहित शर्मा ने 34 बनाए। काइल जैमीसन ने 31 रन पर पांच विकेट लिए।
वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। लाथम ने 30 रन बनाए तो कॉनवे ने 54 रन की पारी खेली।
कप्तान कोहली बढ़ाया हौसला
इसके साथ ही कीवी कप्तान केन विलियमसन 12 रन पर बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारतीय गेंदबाज टीम की वापसी करवा सकते हैं और अब सारा दारोमदार इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा पर है। हालांकि तीसरे दिन इशांत और अश्विन को एक- एक सफलता मिली। विराट कोहली पूरे समय भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।
Virat Kohli displays his dance moves !@imVkohli @BCCI#WTCFinal #ViratKohli #Bhangra #CricNews pic.twitter.com/x1TpKl7oAJ
— CricNews (@CricNewsTweets) June 21, 2021
टीम पर से हर तरह का दबाव कम करने के लिए मैच के दौरान वह भांगड़ा डांस करते हुए नजर आए। जबकि कीवी बल्लेबाज बड़े बड़े शॉट लगा रहे थे और भारतीय गेंदबाज अपनी लाइन एंड लेंथ से संघर्ष कर रहे थे तो उस समय भारतीय गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाने के लिए कोहली फिल्डिंग के दौरान स्लिप पर भांगड़ा करते हुए नजर आए। कप्तान को डांस करते हुए देख फैंस में भी फिर से जोश भर गया और वह भी टीम का उत्साह बढ़ाने में लग गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS