WTC फाइनल नई जर्सी पहनकर उतरेगी टीम इंडिया, देखें Photos

7 जून वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया एडिडास की नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। इस किट को एडिडास ने डिजाइन कराया है। एडिडास ने सोशल मीडिया पर इस जर्सी के लॉन्चिंग का वीडियो जारी किया है। एडिडास ने अपने प्रसिद्ध ट्राई-स्ट्रिप (Trai-Strip) लोगो को भी जर्सी के शोल्डर वाले हिस्से पर दिया है।
वन-डे, टेस्ट और टी-20 के लिए अलग-अलग जर्सी
एडिडास ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट वन-डे, टेस्ट और टी-20 के लिए अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है। यह पहला ऐसा मौका है, जब इंडियन क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी का इस्तेमाल करेगी। इसके पहले टीम व्हाइट बॉल (White ball) के प्रारूप के लिए ब्लू जर्सी (Blue Jercy) और टेस्ट मैच (Test Match) लिए सफेद जर्सी का इस्तेमाल करती थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार ऐसा हुआ है, जब खेल के तीनों प्रारूप के लिए टीम इंडिया अलग-अलग जर्सी का इस्तेमाल करेगी। वन-डे और टी20 के लिए टीम इंडिया के जर्सी का रंग नीला है, लेकिन इन दोनों फॉर्मेट के लिए कलर शेड अलग-अलग दिया गया है। वन-डे की जर्सी का रंग लाइट ब्लू है और टी-20 की जर्सी डार्क ब्लू है। टी-20 की जर्सी को इंडियन क्रिकेट टीम पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहनेगी।
वानखेड़े स्टेडियम में लॉन्चिंग इवेंट
नई जर्सी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। एडिडास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी एक वीडियो जारी कर नई जर्सी के लॉन्च होने की सूचना दी। इस जर्सी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि 7 जून को होने वाले WTC फाइनल में टीम इंडिया इस जर्सी में कैसी दिखती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS