WTC Final 2023: विराट कोहली का बैड लक, इस बार कप्तान रोहित शर्मा के भी साथ

WTC Final 2023: विराट कोहली का बैड लक, इस बार कप्तान रोहित शर्मा के भी साथ
X
WTC Final 2023: साल 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ फाइनल मैच (Final Match) में बारिश के चलते मिली हार का गम फैंस भूल नहीं पाए हैं। फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि इस बार बारिश न हो ताकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीत हासिल कर सके। अगर WTC 2023 के फाइनल मैच में बारिश (Rain) होती है, तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा, जानिए यहां...

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2021 फाइनल मैच में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 8 विकेट से न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के सबसे बड़े कारणों में से एक साउथैम्पटन का मौसम भी था। मैच के दौरान बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ था। ऐसे में बारिश का फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को हुआ था। इस बार लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship) में बारिश भारतीय टीम के लिए विलेन बन सकती है।

2021 के फाइनल में बारिश बनी थी बाधा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में बारसात की वजह से दो दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। बारिश की वजह से रिजर्व डे को मिलाकर कुल चार दिन का ही खेल खेला गया था। ऐसे में बारिश का पूरा फायदा न्यूजीलैंड को मिला और पिच से उनके तेज गेंदबाजों को मदद मिली। न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से WTC फाइनल मैच जीता था।

यह भी पढ़ें - आस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब गरजा है रोहित का बल्ला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मौसम का अनुमान

एक्यूवेदर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के चौथे दिन बारिश बाधा बन सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार मैच के पहले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा। लेकिन, ओवल में मैच के चौथे दिन तकरीबन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। फाइनल मैच 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा, जबकि 12 जून का दिन रिजर्व डे के लिए रखा गया है। अगर पांच दिवसीय मैच के दिन बारिश व्यवधान उत्पन्न करती है, परिणाम के लिए रिजर्व डे के 12 जून को फाइनल मैच का फैसला आ सकता है।

ओवल में सेंड बेस ड्रेनिज सिस्टम

इग्लैंड में अक्सर पूरे साल भर बरसात होती रहती है। इस वजह से इग्लैंड के क्रिकेट ग्राउंड में बारिश से बचने का खास ध्यान रखा जाता है। लंदन का ओवल क्रिकेट मैदान सेंड बेस ड्रेनिज सिस्टम पर बना है। ऐसे में बारिश के बाद सतह का पानी जल्द सूख जाता है और फिल्टर होकर नीचे चला जाता है। इंग्लैंड के क्रिकेट ग्राउंड पिच को कवर करने के लिए होवर रोवर्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हल्की और सामान्य बारिश के बाद मैच को जल्द शुरू करा दिया जाएगा। हालांकि, मैच ड्राॅ होने पर भारत और आस्ट्रेलिया को 2023 WTC फाइनल के संयुक्त विजेता घोषित कर दिए जाएंगे।

Tags

Next Story