WTC Final 2023: बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब गरजा है रोहित का बल्ला

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 7 जून से इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 का फाइनल (Final) मुकाबला खेलने उतरेगी।
भारत (India) लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार 2021 के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब (Trophy) जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अहम भूमिका निभा सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है।
बतौर टेस्ट ओपनर रोहित शर्मा का प्रदर्शन
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान (Captain) रोहित शर्मा के टीम के सीनियर ओपनर बैट्समैन भी हैं। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी टीम इंडिया (Team India) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाएगी। पिछले चार सालों में टेस्ट मैचों (Test Match) में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है। पिछले चार सालों के दौरान टेस्ट मैचों में रोहित के बल्ले से खूब रनों बरसात हुई है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 22 मैचों की 36 पारियों में 52.76 की शानदार औसत से 1794 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 6 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (Highest Score) 212 रनों का रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने इन चार सालों के दौरान टेस्ट मैचों में 210 चौके और 37 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में लंदन के ओवल में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण होगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गरजा था रोहित का बल्ला
इस साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में कप्तान रोहित शर्मा लय में दिखाई दिए थे। रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैचों की 6 पारियों (Innings) में 40.33 की औसत (Average) से 242 रन बनाए थे। इस सीरीज (Series) में एक शतकीय (Century) पारी भी खेली थी। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने 26 चौके और 5 छक्के जड़े थे।
रोहित का टेस्ट करियर
कप्तान रोहित रोहित शर्मा का टेस्ट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अपना टेस्ट डेब्यू रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज़ (West Indies) के खिलाफ किया था। 2013 से लेकर अब तक रोहित ने 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 49 टेस्ट मैचों की 83 पारियों में रोहित ने 45.66 की औसत से 3379 रन चुके हैं। 49 टेस्ट मैचों के करियर में रोहित ने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS