WTC Final 2023: अगर ड्रॉ हो गया फाइनल मैच तो कौन बनेगा चैंपियन, यहां जानें

WTC Final 2023: अगर ड्रॉ हो गया फाइनल मैच तो कौन बनेगा चैंपियन, यहां जानें
X
WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, मैच में बारिश (Rain) खलल डाल सकती है। ऐसे में मैच ड्रा (Draw) होने की स्थिति में ट्राफी (Trophy) किसे मिलेगी, आइए जानते हैं...

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला (Final Match) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जाएगा। पिछले WTC 2021 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अवश्य जीतना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में लगी हुई है। 7 जून को शुरू होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

ओवल में मौसम का हाल

पांच दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान पहले चार दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि मैच के 5वें दिन बारिश होने की संभावना है। हालांकि, फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। ऐसे में पांचवें दिन अगर बारिश होती है, तो मैच को रिजर्व डे (Reserve day) के छठे दिन अथवा 12 जून को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें - ड्यूक या कूकाबुरा किस गेंद से खेला जाएगा WTC फाइनल

अगर मैच ड्रॉ या टाई हुआ तो...

मैच का परिणाम नहीं निकलता है और मैच ड्रॉ घोषित किया जाता है या मैच के टाई होने की स्थिति में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी लिए फाइनल की दोनों टीमों भारत और आस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

रिजर्व खिलाड़ीः सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस।

रिजर्व खिलाड़ीः मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।

Tags

Next Story