WTC Final 2023: रोहित शर्मा के पास कपिल देव और धोनी के क्लब में शामिल होने का मौका

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैच में WTC की ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, ऐसा रिकॉर्ड जो अब-तक सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा अगर WTC के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करते हैं, तो वह भारत के तीसरे कप्तान होंगे, जिसने आईसीसी ट्रॉफी जीती है। ऐसा अब तक सिर्फ कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी ही कर पाए हैं।
रोहित के पास बड़ा मौका
भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले कुल पांच कप्तान हैं, जिनमें कपिल देव, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। इंडियन टीम को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में अब तक सिर्फ दो कप्तान कामयाब हो पाएं हैं, इनमें कपिल देव और धोनी का नाम शामिल है। बतौर कप्तान यह रोहित शर्मा का ICC टूर्नामेंट में पहला फाइनल है। ऐसे में देखने वाली बात है कि क्या रोहित टीम को ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं। अगर इंडियन क्रिकेट टीम फाइनल मैच में जीत दर्ज करती है, तो रोहित शर्मा कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की क्लब में शामिल हो जाएंगे।
वनडे वर्ल्ड कप में भी बड़ा मौका
इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है। यह टूर्नामेंट साल के आखिर में होना है। बता दें कि भारत अभी तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है। जिसमें पहली ट्रॉफी साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीती थी और दूसरी ट्रॉफी साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी। 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला गया था। इसके बाद 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी, इस वर्ष वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर ही खेला गया था। इसके बाद साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था, इसमें घरेलू टीम इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। पिछले तीन ODI वर्ल्ड कप में मेजबान टीम ही विजेता बनी है। ऐसे में इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, इसलिए रोहित शर्मा के पास इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें - ओवल की पिच टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS