WTC Final 2023: ओवल की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी, जानें क्यूरेटर ने अश्विन से क्या कहा

WTC Final 2023: ओवल की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी, जानें क्यूरेटर ने अश्विन से क्या कहा
X
WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के लंदन में ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पढ़िये कैसी रहेगी ओवल की पिच और क्यूरेटर ने क्या कहा...

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंग्लैंड के लंदन शहर में ओवल (Oval) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ी इस क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ओवल के पिच (Pitch Report) क्यूरेटर लीज से बात की, जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने फैंस के साथ साझा किया है।

अश्विन से बातचीत के दौरान क्यूरेटर ने क्या कहा

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ओवल क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर से बातचीत करते हैं। वीडियो में अश्विन पिच क्यूरेटर (Pitch Curator) लीज को पिच डॉक्टर के नाम से पुकारते हैं। बातचीत के दौरान अश्विन क्यूरेटर से पूछते हैं कि पिच कैसी रहने वाली है। इस पर पिच क्यूरेटर लीज जवाब देते हैं कि यह एक अच्छी ओवल विकेट है, जैसी आमतौर पर ओवल की विकेट होती है। इसके बाद अश्विन बोलते हैं कि आपने हमेशा अच्छी पिच तैयार की है। लेकिन, हमारे कुछ खिलाड़ी आज नेट प्रैक्टिस के लिए बनी पिचों पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। क्या मैच वाली पिच भी ऐसी उछाल भरी होगी? अश्विन के इस सवाल का जवाब देने की बजाए पिच क्यूरेटर सवाल दाग देता है। वे पूछते हैं कि क्या पिच में उछाल है? क्या आज पिच में अधिक उछाल देखने को मिली? इसके बाद अश्विन जवाब देते हैं, 'हां, आज पिच बहुत उछाल भरी थी आज।'

फिर अश्विन ने क्यूरेटर पर कसा तंज

इसके बाद अश्विन मजाकिया अंदाज में पिच क्यूरेटर लीज पर तंज कसते हैं। वे कहते हैं, 'लीज आप मुझे पसंद नहीं करते हैं। आप नहीं चाहते हैं कि पिच पर टर्न हो। क्या यह सही है।' इस पर लीज जवाब देते हैं कि क्या आपने सरे (Surrey) के लिए खेला है? आपने कितने विकेट लिए थे? इसपर अश्विन कहते हैं कि 8 विकेट। यह जवाब सुनकर लीज मुस्कुरा देते हैं। इसके बाद अश्विन लीज से पूछते हैं कि क्या आप फाइनल के लिए एक्साइटेड हैं, क्या हमें ओवल की पिच पर एक अच्छी ब्रेट ली जैसी उछाल (Bounce) देखने को मिलेगी। इसके जवाब में लिज बोलते हैं कि पिच उछाल भरी (Bouncy) होगी। यह बात मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि पिच में उछाल होगी।

बता दें कि सरे इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (County Cricket) टीम है और ओवल का मैदान उसका होमग्राउंड (Homeground) है। इस मैदान पर अश्विन ने 8 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन को सुनकर ही लीज निरुत्तर हो गए।

भारतीय बल्लेबाजों को रहना होगा तैयार

अगर ओवल की विकेट (Wicket) तेज और उछाल भरी होगी, तो भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) को इसके लिए तैयार रहना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) की तेज गेंदबाजी (Fat Bowling) विश्व स्तरीय है। ऐसे में मैच में टॉस की भूमिका (Role of Toss) महत्वपूर्ण होगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

Tags

Next Story