WTC Final 2023: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को लगी चोट

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 का फाइनल मैच (Final Match) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंग्लैंड के लंदन शहर में ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से 11 जून तक खेला जाना है। 12 जून का दिन रिजर्व डे (Reserve Day) के रूप में रखा गया है। आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। नेट पर अभ्यास करते हुए टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान चोटिल हो गए हैं।
Also Read: इस महिला क्रिकेटर के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने रचाई शादी
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया ओवल पहुंची
इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) लंदन के ओवल पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। इंग्लैंड में सभी भारतीय खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए नेट पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच आज एक बड़ी खबर आई है कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार WTC फाइनल की तैयारियों में जुटे ईशान किशन नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान गेंदबाज अनिकेत चौधरी की गेंद पर ईशान को चोट लग गई। हालांकि, ईशान के चोट को लेकर BCCI की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। ऐसे में अगर चोट अधिक गंभीर हुई, तो टीम इंडिया के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती हैं। इसके पहले जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, पंत पहले ही चोट के टीम से बाहर चल रहे हैं।
डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन
स्टैंडबाय खिलाड़ी (Standby Players): यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS