WTC Final 2023: हार के बाद टीम इंडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

WTC Final 2023: हार के बाद टीम इंडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
X
WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर फूटा है। फैंस कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), शुभमन गिल समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर हार की भड़ास निकाल रहे हैं।

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर फूटा है। हर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर फैंस टीम इंडिया और खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाल रहे हैं। WTC फाइनल में हार के बाद ट्विटर (Twitter) पर पर इंडियन क्रिकेट फैंस (Fans) ने खिलाड़ियों पर नाराजगी जताते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), शुभमन गिल समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर हार की भड़ास निकाल रहे हैं।

रोहित शर्मा पर निकला गुस्सा

गर्व नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, रोहित ने अंपायर्स को दोषी ठहराया, कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम को और धोनी के बारे में लिखते हुए कहा कि एक आदमी था, जो टीम की हार के बाद खुद को दोषी मानता था।

वहीं, निशा नाम की एक यूजर ने दूसरी पारी में रोहित के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रोहित ने नाथन के खिलाफ स्वीप नहीं खेला होता तो वह अकेले टीम को मैच जीता देते।

कोहली-पुजारा पर निकाली भड़ास

वहीं, कई फैंस विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि कोहली और पुजारा को टीम से बाहर कर अब नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

एक यूजर पुजारा के इंग्लैंड में बैटिंग एवरेज को लेकर सवाल उठाता है और इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के पिछले दस साल के बैटिंग एवरेज का लेखा-जोखा ट्वीट के माध्यम से सामने रखता है।

वहीं, कई फैंस ने गिल को खराब अंपायरिंग का शिकार बताया है। एक यूजर ने गिल की इंस्टा स्टोरी को ट्वीट करते हुए लिखा है...

Also Read: ICC के नॉकआउट मैंचों में खामोश रहा है विराट कोहली का बल्ला

Tags

Next Story