WTC Final 2023: हार के बाद टीम इंडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर फूटा है। हर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर फैंस टीम इंडिया और खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाल रहे हैं। WTC फाइनल में हार के बाद ट्विटर (Twitter) पर पर इंडियन क्रिकेट फैंस (Fans) ने खिलाड़ियों पर नाराजगी जताते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), शुभमन गिल समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर हार की भड़ास निकाल रहे हैं।
रोहित शर्मा पर निकला गुस्सा
गर्व नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, रोहित ने अंपायर्स को दोषी ठहराया, कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम को और धोनी के बारे में लिखते हुए कहा कि एक आदमी था, जो टीम की हार के बाद खुद को दोषी मानता था।
Rohit blamed the umpire
— Garv (@garrvitizm) June 11, 2023
Dravid blamed the IPL schedule
And there was this guy, who blamed himself After losing. pic.twitter.com/xLew3VyD0j
वहीं, निशा नाम की एक यूजर ने दूसरी पारी में रोहित के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रोहित ने नाथन के खिलाफ स्वीप नहीं खेला होता तो वह अकेले टीम को मैच जीता देते।
If Rohit Sharma had not played this shot, he would've single-handedly won the match for India. 💔 pic.twitter.com/xGZfZ0TUQt
— Nisha (@NishaRo45_) June 11, 2023
कोहली-पुजारा पर निकाली भड़ास
वहीं, कई फैंस विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि कोहली और पुजारा को टीम से बाहर कर अब नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।
Even India A Team can score more than the INDIA main team..why carrying old players Pujara n Kohli with out result for last 3 years. Even Dravid . Send dravid to junior player’s guidance. #WTC23Final
— Sundar Gowda (@gsc241971) June 12, 2023
एक यूजर पुजारा के इंग्लैंड में बैटिंग एवरेज को लेकर सवाल उठाता है और इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के पिछले दस साल के बैटिंग एवरेज का लेखा-जोखा ट्वीट के माध्यम से सामने रखता है।
Test batting average of Indian players in England in this decade.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) June 6, 2023
• Rohit Sharma - 48.00
• KL Rahul - 39.36
• Rishabh Pant - 35.81
• CA Pujara - 29.83
• RA Jadeja - 28.90
• Virat Kohli - 27.81 pic.twitter.com/k9BEnvsvdU
वहीं, कई फैंस ने गिल को खराब अंपायरिंग का शिकार बताया है। एक यूजर ने गिल की इंस्टा स्टोरी को ट्वीट करते हुए लिखा है...
In 2023, Shubman Gill has thrashed all bowlers, now he is thrashing the umpires. pic.twitter.com/KUUsk3XZGD
— Sagar (@sagarcasm) June 10, 2023
Also Read: ICC के नॉकआउट मैंचों में खामोश रहा है विराट कोहली का बल्ला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS