WTC Final 2023: आईसीसी के नॉकआउट मैचों में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, देखिये आंकड़ें...

WTC Final 2023: आईसीसी के नॉकआउट मैचों में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, देखिये आंकड़ें...
X
WTC Final 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) के नॉकआउट (Knockout) मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला हमेशा की तरह एक बार फिर फेल हो गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) की पहली पारी (First Inning) में विराट कोहली एक बार फिर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आइये जानते हैं कि कैसा रहा है आईसीसी नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन।

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान (Oval Stadium) पर 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम (Indian Team) बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम का टॉप ऑर्डर (Top Order) बुरी तरह फ्लॉप रहा। 50 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारतीय फैंस को उनसे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन आईसीसी नॉकआउट (ICC Knockout) मैचों में उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वे 14 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भी विराट कई नॉकआउट मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए हैं।

17 परियों में सिर्फ पांच बार 50 से अधिक स्कोर

विराट कोहली ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में अपनी खराब बल्लेबाजी से उबर नहीं सके और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल एक बार फिर भारत की पहली पारी में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने 2011 से लेकर अबतक आईसीसी नॉकआउट्स मैचों में कुल 17 पारियां खेली हैं। विराट कोहली इन 17 परियों में से केवल 5 बार ही 50 से अधिक रन बनाए हैं। पिछले WTC फाइनल 2021 (WTC Final) में भी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विराट कोहली ने टेस्ट मैच (Test Matcho) की दोनों पारियों में क्रमशः 44 और 13 रन ही बना सके थे। विराट कोहली का नॉकआउट मैच का आखिरी पचासा साल 2022 में टी20 वर्ल्डकप (Worldcup) के सेमीफाइनल (Semifinal) में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। इस दौरान उन्होंने 50 रन की पारी खेली थी।

Also Read: WTC Final 2023 Day 4 का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें

विराट कोहली की नॉकआट्स मैचों की पारियां

  • 2011 के वनडे वर्ल्डकप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ 24 रन ही बना सके थे।
  • 2011 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • 2011 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल मैच में कोहली के बल्ले से सिर्फ 35 रन बने थे।
  • कोहली ने 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 58 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह पहला मौका था जब विराट कोहली का आईसीसी नॉकआउट मैच में बल्ला चला था।
  • इंग्लैंड के खिलाफ 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली ने 43 रन बनाए थे।
  • टी20 वर्ल्डकप 2014 सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 72 रन और फाइनल में 77 रन की पारी खेली थी।
  • बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई वर्ल्डकप 2015 के क्वार्टरफाइनल में विराट ने 3 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • टी20 वर्ल्डकप 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 89 रन की नाबाद पारी खेली थी।
  • वहीं, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 96 रन की नाबाद पारी खेली थी।
  • विराट कोहली 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • 2019 के वनडे वर्डकप के सेमीफाइनल में विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • वहीं, 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दोनो परियों में विराट कोहली के बल्ले से क्रमशः 44बार 13 रन बनाए थे।
  • 2022 के टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कोहली ने 50 रन बनाए थे।
  • ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की पहली पारी में विराट ने सिर्फ 14 रन बनाए हैं। ऐसे में देखने वाली बात है कि दूसरी पारी जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन की जरूरत होगी, तो विराट के बल्ले से कितने रन निकलते हैं।

Tags

Next Story