WTC Final: आकाश चोपड़ा को नहीं भारतीय टीम की जीत का यकीन, न्यूीजीलैंड के समर्थन में कही बड़ी बात

खेल। अगले महीने होने वाले आईसीसी वर्ल्डी टेस्टट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का खिताबी मुकाबले में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत और न्यूसजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच ये ऐतिहासिक मैच इंग्लैंरड (England) के साउथैंप्टहन (Southampton) में 18 जून से शुरू होगा। वहीं टेस्टच क्रिकेट के इस सबसे बड़े मैच को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंगड दौरे पर रवाना होगी। हालांकि इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टेस्टश चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्हें खिताबी मुकाबले में न्यूrजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत का यकीन नहीं है। यहां तक कि उन्होंसने न्यूेजीलैंड के समर्थन में बड़ी बात कही है।
हालांकि, आकाश ने भारत को पूरी तरह खारिज नहीं किया है, लेकिन जीत की संभावना उन्हों ने न्यूनजीलैंड के पक्ष में जताई है। उन्हों ने कहा, भारतीय टीम को पूरी तरह मुकाबले से बाहर नहीं मानिए, लेकिन ये मामला 55-45 के मत से न्यूरजीलैंड के पक्ष में है। बेशक न्यूाजीलैंड की टीम नंबर दो है लेकिन साउथैंप्टीन की बात करें तो कीवी टीम भारत के मुकाबले थोड़ी बेहतर स्थिति में है। और इन हालात में बेहतर खेल दिखा सकती है।
वहीं आकाश चोपड़ा ने साथ ही कहा, न्यू जीलैंड की टीम फाइनल से पहले इंग्लैं ड के हालात में मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्टो मैच खेलेगी। ऐसे में दिल तो भारत के साथ है, लेकिन हम न्यूसजीलैंड में जाकर उन्हें हरा नहीं पाए थे, ये बात भी ध्याैन रखनी होगी। ऑस्ट्रेभलिया में जिस भारतीय टीम ने सीरीज जीती उसकी तुलना में न्यूटजीलैंड में हम फुल स्ट्रैंसथ टीम के साथ गए थे, लेकिन उन्हें हरा नहीं पाए। ऐसे में साउथैंप्टलन में भारतीय टीम को परेशानी हो सकती है। न्यूंजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को वेलिंगटन में हुए पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी जबकि क्राइस्टशचर्च में दूसरा टेस्ट उसने 7 विकेट से गंवाया था। न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड1 टेस्टे चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेलने के बाद विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकट टीम को इंग्लैंाड के खिलाफ पांच टेस्टल मैचों की सीरीज में भी हिस्साा लेना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS