WTC फाइनल की हार पर गौतम गंभीर ने कसा तंज, बताया किस वजह से नहीं जीत पाते आईसीसी ट्रॉफी

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) को बड़ी हार मिली। WTC के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) ने भारत को 209 रन से हराया। इस मैच के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ है। भारत की आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में नाकामी को लेकर हर कोई कारण बता रहा है। इसी समय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी बात कह दी है जिसे सुनकर कई क्रिकेटर्स के फैंस को गंभीर की बात बुरी लग सकती है।
एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर यह कहा
गौतम गंभीर ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की हार के बाद भी ऐसा ही बयान दिया। गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है अधिकांश लोग इस बात को नहीं बोलेंगे, लेकिन यह बात सच है और यह सच के सामने आना चाहिए। हमारा देश टीम में से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के लिए जुनूनी है, टीम के लिए नहीं। हम खिलाड़ियों को टीम से बड़ा मानने लगे हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बाकी देशों में टीम बड़ी होती है, कोई एक खिलाड़ी नहीं, जबकि हमारे यहां खिलाड़ी टीम से बड़े हो गए हैं। यही वजह है कि हमने कई सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। क्योंकि हम इंडियन टीम को बजाय से एक खिलाड़ी से अधिक ऑब्सेस्सेड रहते हैं।”
Totally Agree with you @GautamGambhir ♥️
— Ritwik Ghosh (@gritwik98) June 12, 2023
Hats off to you for telling the truth#BCCI #GautamGambhir #INDvsAUS #ICCWorldTestChampionship #INDvsAUS #WTCFinal #Captaincy #Ganguly #BCCI pic.twitter.com/bbVjs0JM9F
2013 में भारत ने जीता था आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। 2013 में इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने इंग्लैंड को पांच रन से हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इस मैच में रविन्द्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। इसके बाद से भारतीय टीम अबतक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।
Also Read: ODI विश्वकप में यहां होगा India vs Pakistan मुकाबला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS