WTC फाइनल ड्रा या टाई होने पर ICC ने किया ये ऐलान, भारत को होगा फायदा!

WTC फाइनल ड्रा या टाई होने पर ICC ने किया ये ऐलान, भारत को होगा फायदा!
X
चैंपियनशिप फाइनल खेलने की कंडिशन पर आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमें संयुक्तु रूप से विजेता होंगी।

खेल। अगले महीने 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में पहले भारत और न्यूंजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्डल टेस्टा चैंपियनशिप का खिताबी (WTC 2021) मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों ने इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए कमर कस ली है। वहीं इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल हर किसी के मन में काफी समय से एक ही सवाल रौंध रहा था कि अगर दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता या फिर टाई हो जाता है तो कौनसी टीम विजेता होगी?

बता दें कि चैंपियनशिप फाइनल खेलने की कंडिशन पर शुक्रवार को आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है। अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमें संयुक्तक रूप से विजेता होंगी।

किन हालात में होगा ड्रॉ

वहीं अगर फाइनल मुकाबला बारिश या किसी अन्यं कारण से नियमित 5 दिनों में नहीं होता है तो उस दिन की भरपाई के लिए एक रिजर्व डे होगा। अगर पूरे पांच दिन के खेल के बाद सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं तो कोई अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मैच के दौरान समय गंवाने की स्थिति में, आईसीसी मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेंगे कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है। रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं, इसकी घोषणा पांचवें दिन अंतिम घंटे का खेल शुरू से पहले की जाएगी। मैच में ग्रेड 1 ड्यूक क्रिकेट गेंदों का इस्तेमाल होगा।

आईसीसी ने किए ये तीन बदलाव

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के नियमों में तीन बदलाव भी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा होंगे। वहीं इन्हें बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मौजूदा विश्व कप सुपर लीग सीरीज के दौरान लागू किया गया था।

1.शॉर्ट रन: थर्ड अंपायर ऑन फील्ड अंपायर के शॉर्ट रन के किसी भी कॉल की अपने आप ही समीक्षा करेगा और अगली गेंद फेंके जाने से पहले ऑन फील्डय अंपायर को निर्णय के बारे में सूचित करेगा.

2.प्लेंयर रिव्यू : क्षेत्ररक्षण कप्तान या आउट हुआ बल्लेबाज अंपायर से पुष्टि कर सकता है कि एलबीडब्यूइन्ह के लिए खिलाड़ी का रिव्यूा शुरू करने का फैसला लेने से पहले गेंद को खेलने की वास्तेविक कोशिश की गई है.

3.डीआरएस रिव्यू: एलबीडब्ल्यू समीक्षाओं के लिए, स्टंप के चारों ओर समान अंपायर के कॉल मार्जिन को ऊंचाई और चौड़ाई दोनों के लिए सुनिश्चित करने के लिए विकेट ज़ोन के ऊंचाई मार्जिन को स्टंप के शीर्ष पर उठा दिया गया है

Tags

Next Story