IND vs NZ WTC Final: बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ पहले दिन का मैच

India vs New Zealand WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। साउथैम्पटन में बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो पाया। भीगी आउटफील्ड और लगातार होती बारिश के कारण अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया।
शनिवार को 3 बजे शुरू होगा मैच
UPDATE - Unfortunately, play on Day 1 has been called off due to rains. 10.30 AM local time start tomorrow.#WTC21
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
बता दें कि मैच अब कल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। पहला सत्र 3 बजे से 5 बजे (भारतीय समयानुसार), दूसरा 5.40 बजे से 7.40 बजे और तीसरा सत्र 8 बजे से 10.30 बजे तक होगा। आज पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया. ऐसे में कल से अगले पांच दिन 98 ओवर डाले जाएंगे।
पहले दिन का खेल रद्द
Due to persistent rain, play has been abandoned on day one of the #WTC21 Final in Southampton ⛈️#INDvNZ pic.twitter.com/Vzi8hdUBz8
— ICC (@ICC) June 18, 2021
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। साउथैम्पटन में बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो पाया। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था। अंपायर्स ने बारिश के रुकने का इंतजार किया। लेकिन वो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी भीगी आउटफील्ड और लगातार होती बारिश के कारण अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया।
UPDATE - It has stopped raining and there will be an inspection at 3 PM local and 7.30 PM IST. #WTC21 pic.twitter.com/VzzuXxGPrF
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
अभी इंतजार नहीं होगा खत्म
The wait continues 🌧️ #WTC21 Final pic.twitter.com/kNJofd2RfK
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
हो सकता है 30-35 ओवर का खेल
साउथैम्पटन में अगले कुछ घंटे में मौसम साफ हो सकता है। ऐसे में आज सिर्फ 30-35 ओवरों का खेल हो सकता है।
साउथैम्पटन में बारिश रुकी
साउथैम्पटन में बारिश रुक गई है लेकिन आउटफील्ड पूरी तरह से भीगी होने के कारण मैच होने की संभावना कम है।
5 बजे तक मैच शुरू होने की संभावना नहीं
बारिश के कारण टॉस में देरी है स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 यानी भारतीय समय के हिसाब से शाम 5 बजे तक मैच खेल शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
भारतीय टीम इस मैच में 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतर रही है। टीम में तीन पेसर और दो स्पिनर है। टीम में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे।
टीम इस प्रकार: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी
लगातार हो रही बारिश
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है, साउथैम्प्टन में अभी भी बारिश हो रही है। हालांकि, इस वक्त बेहद धीमी बारिश हो रही है। अगर कुछ देर में आसमान बिल्कुल साफ हो जाता है, तो थोड़ी देर में टॉस हो सकता है। हालांकि, पहले सेशन बारिश में धुल गया है।
बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेशन
बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर मैच के देरी से शुरू होने की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि पहला सेशन का खेल रद्द कर दिया गया है। साउथैंप्टन में हो रही बारिश की वजह से मैदान फिलहाल खेलने लायक नहीं है।
Good morning from Southampton. We are just over an hour away from the scheduled start of play but It continues to drizzle here. The match officials are on the field now. ☔ #WTC21 pic.twitter.com/Kl77pJIJLo
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
मैदान का जायजा लेने पहुंचे अंपायर्स
मैच शुरू होने में अभी वक्त है। उससे पहले अंपायर्स जायजा लेने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर मैच अधिकारियों की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने साउथैंप्टन में बारिश होने की जानकारी भी दी है।
Good morning from Southampton. We are just over an hour away from the scheduled start of play but It continues to drizzle here. The match officials are on the field now. ☔ #WTC21 pic.twitter.com/Kl77pJIJLo
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
साउथैम्पटन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
साउथैम्पटन का मैदान भी भारत के लिए लकी नहीं है। इस मैदान पर खेले गए आखिरी दोनों मैचों में इंग्लैंड ने भारत को हराया है। 2014 के दौरे में भारत को इंग्लैंड ने 266 रनों से मात दी थी। इसके बाद 2018 में भी भारत को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS