WTC Final Ind vs Nz: भारतीय खिलाड़ियों ने मिल्खा सिंह की याद में बांधी काली पट्टी

WTC Final Ind vs Nz: भारतीय खिलाड़ियों ने मिल्खा सिंह की याद में बांधी काली पट्टी
X
फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की याद में भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है। हालांकि, ओलंपिक खेल के किसी महान खिलाड़ी की याद में भारतीय क्रिकेट टीम के बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने का यह दुर्लभ मौका है।

खेल। साउथैम्पटन (Southampton) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) का मुकाबला खेल रही है। इस मौके पर भारतीय टीम ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के प्रति सम्मान स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है। दरअसल मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से जूझने के बाद कल देर रात चंडीगढ (Chandigarh) में निधन हो गया। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) समेत शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने ट्विटर पर शोक संदेश पोस्ट किया है। इसके अलावा पूरी भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है। बता दें कि ओलंपिक खेल (Olympic Game) के किसी महान खिलाड़ी की याद में भारतीय क्रिकेट टीम के बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने का यह दुर्लभ मौका है।

वहीं बीसीसीआई की मीडिया सेल ने पोस्ट किया,''भारतीय क्रिकेट टीम मिल्खा सिंह जी की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है।''


इससे पहले कोहली ने ट्वीट किया ,'' उन्होंने पूरे देश को उत्कृष्टता के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कभी हार नहीं मानने और अपने सपने पूरे करने के लिये कोशिश करने की प्रेरणा दी। रेस्ट इन पीस मिल्खा सिंह जी। आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।


Tags

Next Story