WTC Final: इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान कोहली-शास्त्री की बातचीत का ऑडियो 'लीक'

खेल। भारतीय टीम (team India) इंग्लैंड (England) के साउथैम्पटन (Southampton) में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए तैयार है। बीते बुधवार को विराट ब्रिगेड इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। इंग्लैंड में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (NewZealand) के खिलाफ 18-22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।
वहीं उसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें एक हैरान करने वाला वाक्या भी हुआ। दरअसल, दोनों की बातचीत का एक ऑडिया लीक हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली और शास्त्री न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयारियों को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो लाइव हैं।
बता दें कि लीक ऑडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, 'हम इनको राउंड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स हैं इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे।' कोहली की इस बात से रवि शास्त्री सहमत लगते हैं और कहते हैं 'हममममम'। जिसके बाद ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
Best part about PC was at start, when Kohli and Ravi didn't knew they were live, they were discussing ongoing ENGvNZ match.
— Andy (@WeBleedBlue007) June 2, 2021
Kohli was saying something- 'hum inko round the wicket dalwayenge, Left handers hai inpe, Lala Siraj sabko start se hi laga denge.'
Shastri nodded "hmm" https://t.co/iNHZtZNQ44
— DeepaK_17 (@79foreveR_) June 2, 2021
इसके साथ ही भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा करीब 4 महीने का होगा। जहां WTC फाइनल के बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले विराट?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि मुझपर WTC फाइनल का कोई दबाव नहीं है, मैं सिर्फ भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी मुझ पर कोई दबाव नहीं था और न ही अब। कोहली ने कहा कि WTC फाइनल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन पिछले वर्षों में हमने जो किया है उसका आनंद लेने का समय आ गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS