WTC Final: विराट कोहली ने इशांत से ऐसा क्या कहा जिसे सुन हैरान रह जाएंगे आप

खेल। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। दरअसल भारतीय टीम रविवार को मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 217 रन पर ही सिमट गई। टीम ने अंतिम 7 विकेट पर 68 रन पर गंवाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने 34 ओवर में बिना विकेट के 70 रन बना लिए थे। डेवॉन कॉनवे 38 और टॉम लाथम 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड पारी के ओवर में 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत ने डेवॉन कॉनवे के खिलाफ जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया। हालांकि रिप्ले में साफ था कि गेंद बिना बल्ले के लगे ऋषभ पंत के हाथ में गई थी। इसके बाद भी इशांत अंपायर से अपील कर रहे थे। इस पर विराट कोहली ने कहा कि आप अंपायर से पूछ रहे हैं या चिल्ला रहे हैं। मैच में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत के साथ उतरी है। बतौर स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं।
जेमिसन ने लिए पांच विकेट
इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम के लिए उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली जबकि कीवी पेसर काइल जेमिसन ने पांच विकेट झटके। विराट कोहली ने भी 44 रन बनाए। टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 149 रन था। टीम ने अंतिम विकेट 68 रन पर गंवाए। जेमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर को दो-दो विकेट मिले।
घर के बाहर नहीं मिली है जीत
भारतीय टीम घर के बाहर पहली पारी में 250 रन से कम का स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड को टेस्ट में नहीं हरा सकी है। टीम 20वीं बार 250 से कम रन पर आउट हुई है। 2 में जीत मिली, 7 में हार मिली. 10 मैच ड्रॉ रहे। टीम ने 250 से कम का स्कोर बनाने के बाद अंतिम बार न्यूजीलैंड को 1995 में हराया था। बेंगलुरू में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 145 जबकि दूसरी पारी में 233 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। इसके अलावा 1969 में भी टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई में 60 रन से हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS