WTC Final: विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर अति अक्रामक होने से बचने के लिए कपिल देव ने दी सलाह

खेल। अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जाना है। वहां भारतीय टीम (Indian Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खेलेगी। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) भी खेलनी है। अभी फिलहाल भारतीय टीम मुंबई में क्वारंटीन (Quarantine in Mumbai) है। जहां वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही आखिरी बार भारत ने तीन साल पहले साल 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां कोहली ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो शतकों की बदौलत 593 रन बनाए थे। उससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर कोहली पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे। वहीं इस बार पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को उम्मीद है कि कोहली शतक के सूखे के बावजूद रनों का सिलसिला जारी रखेंगे। हालांकि कपिल देव ने कोहली को अति-आक्रामता से बचने की सलाह दी है।
दरअसल कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। क्या आप उसे वास्तव में जकड़ सकते हैं? वो नेचुरल दिखता है जब वह सामंजस्य बैठा कर खेलता है। लेकिन मैं उसे अति आक्रामक ना होने के लिए सावधान करूंगा। उसे सेशन टू सेशल खेल को समझना होगा। उसे हावी होने की जगह अपने समय का इतंजार करना होगा। अगर वो थोड़ा धैर्य के साथ खेलेगा तो रन बनाएगा। इंग्लैड में बहुत जल्दी आक्रामक होना काम नहीं करता है, जहां आपको गेंद को देखने की जरूरत होती है।" बता दें कि कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर 10 टेस्ट मैचों में 36.35 की औसत और दो शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 727 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम को इंग्लैंड की धरती पर 14 साल से टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है। आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 में सीरीज जीत दर्ज की थी। पिछले दौरे पर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को 4-1 से मात मिली थी। 2007 से पहले 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराया था। साथ ही कपिल देव का कहना है कि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं होगा क्योंकि मेजबान टीम घरेलू परिस्थितियों में काफी अच्छी है।
कपिल देव ने कहा, "मैं चाहता हूं कि यह टीम याद रखे कि इंग्लैंड में इंग्लिश टीम काफी मजबूत है। घर में खेलते समय वे बहुत अच्छी टीम होते हैं लेकिन फिर यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों और पिचों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं। स्विंग बहुत फायदेमंद होगा और यहां मुझे लगता है कि इंग्लैंड भारत से एक कदम आगे है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS