WTC खिताब जीतने वाले विलियमसन ने भारतीय टीम के लिए कही ये बात

WTC खिताब जीतने वाले विलियमसन ने भारतीय टीम के लिए कही ये बात
X
WTC Final में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में 49 रन बनाए और दूसरी पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता।

खेल। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया है। ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने विराट कोहली और भारतीय टीम की प्रशंसा की है। न्यूजीलैंड की टीम बारिश से बाधित WTC फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 144 साल में यह पहला मौका था जब इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

बता दें कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद विलियमसन ने कहा, ''मैं विराट और भारतीय टीम का आभार व्यक्त करता हूं। वह एक अविश्वसनीय टीम हैं, हम जानते थे कि यह कितना चुनौतीपूर्ण होगा? मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।'' उन्होंने कहा, ''यह बहुत ही खास अहसास है, पहली बार हमने अपने क्रिकेट इतिहास में विश्व खिताब जीता है। पिछले दो वर्षों में हमारी टीम से जुड़े रहे प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें भूमिका निभायी है, यह एक विशेष उपलब्धि है।''

जीत को ताउम्र याद रखेंगे टेलर

वहीं फाइनल में 47 रनों की अहम पारी खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि वह इस जीत को ताउम्र याद रखेंगे जो उनके करियर का मुख्य आकर्षण होगी. उन्होंने कहा, ''मैच में बहुत बारिश हुई लेकिन जिस तरह से हमारी टीम ने शुरू में संघर्ष करने के बाद वापसी की और जीत हासिल की उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। इसमें कोई दो मत नहीं है कि दबाव काफी था लेकिन हमने उसके अनुसार ही बल्लेबाजी की। ''

चैंपियन बनने में काफी मेहनत लगी-साउदी

टीम के मुख्य गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि खिलाड़ी दो साल पहले शुरू हुई इस यात्रा का सुखद अंत चाहते थे। भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले साउदी ने कहा, '' हमने यह यात्रा दो साल पहले शुरू की थी। यहां बतौर चैंपियन बैठना खास है इसमें काफी मेहनत लगी है। हमारे पास जो है उसे हासिल करना संतोषजनक है. हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रीज पर थे इसलिए हम शांतचित थे। हम इस दौरे के सुखद अंत के साथ वॉटलिंग के क्रिकेट करियर का अंत चाहते थे।''

'कभी इसकी कल्पना नहीं की थी'

वाटलिंग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे। वाटलिंग ने कहा, ''हमारी टीम एक समूह के तौर पर लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थी और उसका इस तरह से अंत संतोषजनक रहा। मुझे बहुत खुशी है कि मैं चैंपियन बनकर अपने करियर का अंत कर रहा हूं। मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी।''

काइल जेमिसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा, ''यह हमारे लिये बहुत बड़ा क्षण है। हम जानते थे कि आज हमारे लिए पहले घंटे का खेल अहम होगा। हमने सही जगह पर गेंदबाजी की। हम जानते थे कि अगर हम सही लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो इससे हमारी जीत की राह को आसान बनेगी। मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।''


Tags

Next Story