जानें WTC फाइनल खिताब जीतने पर न्यूजीलैंड और भारत को कितना पैसा मिला?

खेल। न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) जीतकर मालामाल हो गई है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत (India) को 8 विकेट से हराने वाली कीवी टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.87 करोड़ रुपए) मिले हैं। वहीं आईसीसी ने WTC में हिस्सा लेने वाली सभी नौ टीमों को पुरस्कार राशि दी है।
साथ ही WTC फाइनल की उप विजेता भारतीय टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5 करोड़ 93 लाख रुपए) मिले हैं। साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अभी दूसरे नंबर पर काबिज है। जबकि न्यूजीलैंड 126 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4.50 लाख डॉलर (करीब 3.3 करोड़ रुपए) मिले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने ज्यादा 1675 रन बनाए हैं। जबकि पैट कमिंस 70 विकेट लेकर आर अश्विन (71 विकेट) दूसरे स्थान पर हैं।
अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड टीम, जिसे 3.50 लाख डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपए) मिले। साथ ही इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 1660 रन बनाए तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने 69 विकेट चटकाए। दक्षिणी अफ्रीकी टीम पांचवें स्थान पर रही जिसे 2 लाख डॉलर (करीब 1.45 करोड़ रुपए) मिले। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाजी डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 935 रन बनाए जबकि एनरिच नॉर्खिया 47 विकेट लेने में सफल रहे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छठे नंबर पर पाकिस्तान, सातवें नंबर श्रीलंका, आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज और नौवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम रही। इन चारों टीमों को 1 लाख डॉलर (करीब 74 लाख रुपए) मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS