WTC Final में शुभमन गिल रहे फ्लॉप फिर भी ICC ने दिया खास 'सम्मान'

खेल। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को आईसीसी (ICC) ने खास सम्मान से नवाजा है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में शुभमन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन उन्हें उनकी फील्डिंग के लिए एक खास 'सम्मान' दिया गया है। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनके कैच को प्ले ऑफ द टेस्ट चुना है। दरअसल शुभमन गिल ने साउथैम्पटन में खेले गए WTC के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की पहली पारी के दौरान रॉस टेलर (Ross Taylor) का बेहतरीन कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने फैंस के वोटों के आधार पर गिल को प्ले ऑफ द टेस्ट (Play of the Test) से सम्मानित किया है।
And we have a winner!
— ICC (@ICC) June 28, 2021
Shubman Gill's stunner to dismiss Ross Taylor has been voted as the @Nissan #POTT – Play of the Test 👏
Watch the catch again 📽️#WTC21 | #INDvNZ pic.twitter.com/a1Tt9zsKen
WTC में भी नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो शुभमन गिल चैंपियनशिप की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में 28 रन बनाए, जिसके बाद वह वैगनर को अपना विकेट दे बैठे। वहीं दूसरी पारी में गिल को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 टेस्ट मैचों में महज 119 रन बनाए। गिल का बल्लेबाजी औसत 19.83 रहा और उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। इसके बाद शुभमन गिल का आईपीएल 2021 में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा। KKR के इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में सिर्फ 18.85 की औसत से 132 रन ही बनाए। इसके बाद गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी फ्लॉप हो गए थे। बहरहाल अब इंग्लैंड के खिलाफ अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने बल्ले से फिर से अपने आप को साबित कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS