केन विलियमसन की धीमी बल्लेबाजी देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया कुत्ते का वीडियो

केन विलियमसन की धीमी बल्लेबाजी देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया कुत्ते का वीडियो
X
WTC Final, IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम 5वें दिन अपनी पहली पारी में 249 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (54 रन) के बाद केन विलियमसन ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि कीवी कप्तान ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की।

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) फाइनल के पांचवें दिन का खेल एक घंटा देरी से शुरू हुआ। भारतीय टीम जब मैदान पर उतरी तो पता चला कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बड़ी चूक हो गई है। वह गलती से फाइनल के लिए निर्धारित जर्सी की जगह रेगुलर जर्सी पहनकर उतर गए हैं। हालांकि, कुछ ही देर में उन्हें इसका अहसास हो गया और जैसे ही ओवर खत्म हुआ वह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए।

साथ ही भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर अपने चुटकीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सहवाग काफी मजाकिया इंसान हैं और अपने ट्वीट्स से भी लोगों को हंसाने का काम करते हैं। इस बार सहवाग ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियसन की बेहद धीमी बल्लेबाजी पर चुटकी लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के 5वें दिन विलियमसन ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 177 गेंदों पर 49 रन बनाए। विलियमसन का स्ट्राइक रेट 27.68 का रहा जो इस पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम था।

सहवाग ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें बॉलीवुड का गाना, 'सोने दो सोने दो मुझ को नींद आ रही है सोने दो' का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में एक पालतू कुत्ता सो रहा है। सहवाग ने इसका कैप्शन दिया, 'विलियमसन आज पिच पर'। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 5वें दिन अपनी पहली पारी में 249 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (54 रन) के बाद विलियमसन ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि 5वें दिन का खेल शुरू होने पर विलियमनस और रॉस टेलर (11 रन) ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की।

बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल भी देर से शुरू हुआ जिसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। उसने पहले सत्र में 23 ओवरों में केवल 34 रन बनाये और इस बीच तीन विकेट गंवाये। विलियमसन कीवी टीम की तरफ से आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज रहे। कीवी कप्तान को इशांत शर्मा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।



Tags

Next Story