RR vs DC: खलील अहमद के ओवर में यशस्वी ने की रनों की बरसात, एक ही ओवर में ठोके 5 चौके

RR vs DC:आईपीएल 2023 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस का सिक्का दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा और टॉस जीतकर कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डेविड वॉर्नर के इस फैसले को यश्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में गलत साबित कर दिया। यशस्वी ने पहले ही ओवर में दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद की ऐसी धुनाई की कि वह इस सीजन को शायद ही भूल पाएंगे।
ओपनिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी इस बार भी गेंदबाजों के लिए काफी घातक साबित हुई। खासकर यशस्वी जायसवाल। यशस्वी ने खलील द्वारा फेंके गए मैच के पहले ही ओवर में 5 चौके जड़कर 20 रन लूट लिए और मजे की बात ये रही कि ये पांच चौके मैदान के चारों तरफ लगाए गए। खलील ने पहली दो गेंदें शॉर्ट फेंकी, जिस पर उन्होंने दो चौके जड़े। इसके बाद जब उन्होंने गेंद को आगे बढ़ाया तो यशस्वी ने उन पर कोई रहम नहीं दिखाया और उन पर भी चौके जड़ दिए। यशस्वी के चौके देख खलील अहमद का चेहरा लटक गया, वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर भी समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर इन चौकों को देख फैन्स को पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई क्योंकि सहवाग भी ऐसे ही पहले ही ओवर में चौके-छक्के लगाते नजर आते थे।
1-2 ka 4, 4-2 ka bhi 4 - Yashaswi Jaiswal is dealing in boundaries only! #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/9EE0BmtnxB
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2023
बटलर और यशस्वी की इस विस्फोटक शुरुआत
यशस्वी के इन चौकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। वैसे जायसवाल ही नहीं जोस बटलर भी विध्वंसक मूड में दिखे। पहले ओवर में जायसवाल के पांच चौकों के बाद अगले ही ओवर में जोस बटलर ने एनरिक नॉर्खिया पर भी तीन चौके जड़े और इस तरह पहले दो ओवरों में राजस्थान ने नौ चौके लगाकर तूफानी शुरुआत की। बटलर और यशस्वी की इस विस्फोटक शुरुआत के दम पर राजस्थान ने पावरप्ले में ही 68 रन बना लिए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक यशस्वी का विकेट गिर चुका है। यशस्वी को 60 रन पर मुकेश कुमार ने आउट किया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS