India VS West Indies: Yashasvi Jaiswal ने पदार्पण मैच में जड़ा शतक, माता-पिता को किया समर्पित

India VS West Indies: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना पहला शतक अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक लंबी यात्रा रही है। जायसवाल अपने पहले टेस्ट मैच (Debut Match) में 143 रन बनाकर नाबाद हैं। जिससे भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर 2 विकेट पर 312 रन बनाए। बता दें कि जायसवाल ने डोमिनिका (Dominica) में वेस्टइंडीज के खिलाफ 350 गेंदों में नाबाद 143 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े।
शतक माता-पिता और ईश्वर को समर्पित
यशस्वी जायसवाल ने कहा, "पदार्पण मैच में लगाया गया यह शतक मैं अपने परिवार और उन सभी लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी इस यात्रा में मेरा साथ दिया है। यहां तक पहुंचना मेरे लिए एक लंबी यात्रा रही है और मैं इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं यह शतकीय पारी अपने माता-पिता और ईश्वर (God) को समर्पित करना चाहता हूं। यह तो बस शुरुआत है, मुझे और भी बहुत कुछ करना है।"
जायसवाल ने आगे कहा कि बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनकी अच्छी बातचीत हुई और उन्हें अपने पहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। जायसवाल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी (Partnership) की, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय जोड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है।
रोहित शर्मा ने बताया कैसे करनी है बल्लेबाजी
जायसवाल ने कहा, “रोहित शर्मा के बैटिंग करते हुए मैने उनसे काफी बातचीत की। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है और कहां रन बनाए जा सकते हैं। इस दौरान हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई। मैंने इस मैच से बहुत कुछ सीखा है और मैं इसे भविष्य में भी जारी रखने की कोशिश करूंगा।” भारत ने दूसरे दिन का अंत जायसवाल और रोहित के शतक के साथ किया, जहां जायसवाल ने नाबाद 143 रन बनाए और रोहित ने 103 रन बनाए। शुभमन गिल (Shubman Gill) आक्रामक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और 11 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल ने कोहली (Virat Kohli) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी की।
यह भी पढें - कोहली ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS