India VS West Indies: डेब्यू मैच में Yashasvi Jaiswal ने शतक जड़ लूटी महफिल, देखें वीडियो

India VS West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर है और दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (Indian Test Cricket Team) में दो खिलाड़ियों का डेब्यू (Debut) भी हुआ है। इसमें 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ईशान किशन (Ishan Kishan) शामिल हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक (Century) ठोक दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ पवेलियन लौट रहे यशस्वी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों और बाकी स्टाफ ने बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। यशस्वी जायसवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो...
Yashasvi Jaiswal gets a special reception in the dressing room for his incredible knock. pic.twitter.com/MmYFw6I2Nx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2023
इन खिलाडियों ने जड़ा है पदार्पण मैच में शतक
अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 2013 में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 2018 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच (Debut Test Match) में शतक जड़ा था। वहीं, डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी है।
पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र के शतकवीर
इसके साथ ही अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल चौथे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने के मामले में पृथ्वी शॉ हैं, उन्होंने 18 साल 329 दिनों की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शतक जड़ा है। वहीं, दूसरे नंबर पर अब्बास अली बेग (Abbas Ali Baig) और गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) तीसरे नंबर पर हैं। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 196 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें - अश्विन ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS