Year Ender 2021: इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

खेल। साल 2021 क्रिकेट ने इस साल कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। क्रिकेट में इस साल कई खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरुआत की तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ये क्रिकेटर्स अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे।
1.एबी डिविलियर्स- इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस साल नवंबर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से वे 2018 में संन्यास लिया था। वहीं उन्होंने अपने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे। जबकि उनके 114 टेस्ट मुकाबलों में 91 पारियों में 8765 रन बनाए।
2.हरभजन सिंह- भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने पिछले हफ्ते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अपने संन्यास का ऐलान उन्होंने ट्विटर के जरिए किया। हरभजन को अब फैंस किसी भी फॉर्मेट में खेलते नहीं देख पाएंगे। अपने करियर के दौरान उन्होंने देश के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट, वनडे में 269 विकेट लिए।
3.डेल स्टेन- दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने इस साल अगस्त में क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वहीं 2019 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे मुकाबला खेला था। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट अपने नाम किए और टेस्ट क्रिकेट में 8वें सबसे सफल गेंदबाज बनें। जबकि उन्होंने 125 वनडे मुकाबलों में 196 विकेट और 47 टी20 में 64 विकेट झटके।
4.ड्वेन ब्रावो- वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने 6 नवंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 294 मुकाबलों में 6413 रन बनाए साथ ही 362 विकेट भी अपने नाम किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS