Year Ender 2021: भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Year Ender 2021: भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
X
इस साल भारतीय क्रिकेटरों (Indian cricketers) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे युवा खिलाड़ियों की और से बड़ा ही शनदार खेल प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने खेल प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि अभी उनमे काफी क्रिकेट खेलने को बचा हैं।

खेल। क्रिकेट में इस साल 2021 में खिलाड़ियों को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोरोना (Corona) महामारी के चलते कई बड़े मुकाबलों को रद्द भी करना पड़ा तो वहीं खिलाड़ियो को लगातार बायो बबल (Bio Bubble) में रहकर मुकाबले खेलने पड़े। ऐसे समय में भी भारतीय क्रिकेटरों (Indian cricketers) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे युवा खिलाड़ियों की और से बड़ा ही शनदार खेल प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने खेल प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि अभी उनमे काफी क्रिकेट खेलने को बचा हैं।

1. ऋतुराज गायकवाड़


भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम में डेब्यू किया। हालांकि गायकवाड़ को अभी भारतीय टीम की ओर से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन दिन प्रतिदिन उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर पता लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने के मौके दिए जाएंगे। इस आईपीएल में भी ऋतुराज का शानदार प्रदर्शन रहा था खिलाड़ी से सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। ऋतुराज ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 4 शतक जड़े हैं।

2. रोहित शर्मा


रोहित शर्मा कि बात करें तो इसका यह साल बड़ा ही बेहतरीन रहा है। रोहित इस साल भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करते हुए बाहर के देशों में जाकर खूब रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्हें हाल ही में टी 20 और वनडे का कप्तान भी बनाया गया है साथ ही रोहिय को टेस्ट टीम में उप कप्तानी करने का मौका भी मिला है।

3. ऋषभ पंत


पंत पिछले कई सालों से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने जो कारनामा साल 2021 की शुरुआत करके दिखाया है उसे एक लंबे समय तक नहीं भुला जा सकता। ऋषभ पंत की ओर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिस तरह उन्होंने वह की पिचों पर बल्लेबाजी की ओर अहम सीरीज को जीतवाया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। बता दें कि, गाबा टेस्ट में पंत की बल्लेबाजी के बदौलत ही मेजबान टीम को धूल चटाई थी।

4. श्रेयस अय्यर


भारतीय टीम के मिडल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस साल ही टेस्ट क्रिकेट में कीवियों के खिलाफ अपना डेब्यू किया। इसी दौरान डेब्यू करते हुए जो अय्यर ने किया वह इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है। श्रेयस अय्यर ऐसे 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गाएं हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेली। बता दें कि, श्रेयस अय्यर के इस खेल प्रदर्शन को देखते हुए अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें जरूर खेलने का मौका दिया जाएगा।

Tags

Next Story