Year Ender 2021: वो तीन गेंदबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट में झटके सबसे ज्यादा विकेट

Year Ender 2021: वो तीन गेंदबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट में झटके सबसे ज्यादा विकेट
X
साल 2021 खत्म होने को है और अब अगले साल ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 (International T20) मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट (International T20 Cricket)में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये गेंदबाज सबसे आगे हैं।

खेल। साल 2021 खत्म होने को है और अब अगले साल ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 (International T20) मुकाबले खेले जाएंगे। आज हम बात करने वाले हैं साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट (International T20 Cricket)में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? आपको बता दें कि, साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों की ओर से सबसे ज्यादा अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली है। इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाजों में पहले 2 गेंदबाज स्पिनर ही हैं। आइए जाने कौन हैं वो 3 गेंदबाज-

1. दिनेश कर्णी (Dinesh Karni)


युगांडा के तेज गेंदबाज दिनेश कर्णी (Dinesh Karni) साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल 22 मुकाबलों की 21 पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10.68 के औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.05 की रही और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 का रहा।

2. तबरेज़ शम्सी (Tabrez Shamsi)


दक्षिण अफ्रीकी के स्टार स्पिन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी (Tabrez Shamsi) मौजूदा समय में टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही साथ वह इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। शम्सी की ओर से साल 2021 में टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है और कई दिग्गज बल्लेबाजों को उन्होंने अपनी फिरकी भारी गेंदों से चलता किया है। तबरेज़ शम्सी के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 22 मुकाबलों में 13.36 की औसत के साथ 36 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5.72 की इकॉनमी रेट के साथ 4/25 रहा है।

3. वनिंदू हसारंगा (Vanindu Hasaranga)


श्रीलंकाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसारंगा (Vanindu Hasaranga) की बात करें तो इन्होंने इस साल अपनी गेंदबाजी से कई बड़े बल्लेबाजों को चलता किया है। बता दें कि, वनिंदू हसारंगा मौजूदा टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। इस साल हसारंगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट पहले के मामले में भी सबसे उपर हैं। उन्होंने साल 2021 अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 20 मुकाबले खेलकर 11.63 की औसत के साथ 36 विकेट झटके हैं।

Tags

Next Story