Year Ender 2021: भारतीय टीम के हिटमैन ने टेस्ट में मचाया तूफान तो व्हाइट बॉल कप्तानी में भी किया खुद को साबित

Year Ender 2021: भारतीय टीम के हिटमैन ने टेस्ट में मचाया तूफान तो व्हाइट बॉल कप्तानी में भी किया खुद को साबित
X
भारतीय टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके लिए ये साल बेहतरीन रहा। वो हैं हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जो पूरे साल फैंस के दिल दिमाग पर छाए रहे।

खेल। साल 2021 खत्म होने में महज चंद दिन बचे हैं। लेकिन इस साल भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। इस साल कई बड़े बदलाव हुए, इसी साल भारत ने दो आईसीसी इवेंट गंवाए। पहला तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC 2021 ) और दूसरा टी20 वर्ल्डकप (t20 World Cup 2021)। हालांकि, भारतीय टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके लिए ये साल बेहतरीन रहा। वो हैं हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जो पूरे साल फैंस के दिल दिमाग पर छाए रहे।


साल 2021 रोहित शर्मा के लिए रहा शानदार

रोहित शर्मा के लिए 2021 का साल काफी अच्छा रहा बतौर टेस्ट बल्लेबाज की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में खुद को साबित किया। इस साल टेस्ट में वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही उन्हें एक और जिम्मेदारी भी दी गई है। दरअसल उन्हें व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान मिली है। इसका मतलब ये कि अब वह टी20 और वनडे में भारत के कप्तान होंगे जबकि टेस्ट में उपकप्तानी करेंगे।




साल 2021 की शुरुआत में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा था। जहां पहले टेस्ट में 36 रनों पर पूरी टीम के सिमटने के बाद जब दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत के साथ वापसी की। और रोहित शर्मा टीम के साथ तीसरे टेस्ट से पहले ही जुड़े थे। दरअसल उन्हें आईपीएल में चोट लगने के कारण उन्हें कुछ समय भारत में ही रुकना पड़ा, जिसके बाद सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उन्होंने ओपनिंग की। टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई लेकिन उनका बल्ला वो कमाल नहीं दिखा पाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।


इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेली जबरदस्त पारी

वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा मौका बना। उसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम का दौरा किया उसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली। साथ ही घरेलू सीरीज में रोहित ने अग्रेंजों के फीते खोल दिए। और चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली।


इसके साथ ही रोहित शर्मा को इस साल के खत्म होने से पहले भारतीय टीम के टी20 और वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। इस लिहाज से भी ये साल रोहित के लिए बेहतर साबित हुआ है। उनकी टी20 कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम की। इस उपलब्धि के बाद भारतीय टी20 और वनडे में रोहित युग की शुरुआत हुई है।

Tags

Next Story