Yusuf Pathan Announces Retirement: यूसुफ पठान ने क्रिकेट से लिया संन्यास, डेब्यू T20 मैच में बनाया था खास रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने सभी चाहने वालों को मैसेज लिखते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, साथी क्रिकेटरों के साथ साथ देशवासियों के सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है।
I thank my family, friends, fans, teams, coaches and the whole country wholeheartedly for all the support and love. #retirement pic.twitter.com/usOzxer9CE
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) February 26, 2021
यूसुफ पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैं अपनी फैमिली, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।" वहीं उन्होंने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक जमाया था। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले क्रिस गेल के नाम 30 गेंद में शतक का रेकॉर्ड दर्ज है।
वहीं यूसुफ ने 2007 में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। जिसके बाद भारत ने पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था। जिसमें यूसुफ फाइनल में डेब्यू और चैंपियन बनने का रुतबा हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।
बता दें कि आज ही के दिन तेज गेंदबाज विनय कुमार (R Vinay Kumar) ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। विनय कुमार ने अपने इंटरनैशनल करियर में 31 वनडे और 9 टी20 मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला। उनके नाम वनडे में 38, टी20 इंटरनैशनल में 10 और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS