Yusuf Pathan ने MS Dhoni को बताया चालाक, और गौतम गंभीर को कहा उम्दा कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी अपने फैंस के लिए लाइव वीडियो आए। जैसा आप जानते हैं कि कोरोनावायरस की वजह से देश में लॉकडाउन (Lockdown Due To Coronavirus) लगा हुआ है और इसी दौरान कई क्रिकेटर्स अब तक लाइव वीडियो चैट (Cricketers Live Video Chat) कर चुके हैं, इसी कड़ी में युसूफ पठान भी शामिल हुए।
युसूफ पठान को लाइव वीडियो चैट (Yusuf Pathan Live Video Chat) में एक टास्क मिला, इसमें उन्हें एक शब्द में खिलाड़ी को परिभाषित करना था। उनके सामने जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम आया तो उन्होंने उन्हें चालक (Cleaver) बताया, वहीं युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बारे में उन्होंने रॉकस्टार (Rockstar) शब्द से परिभाषित किया।
गौतम गंभीर को बताया उम्दा कप्तान
इस लाइव वीडियो चैट में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को उम्दा कप्तान बताया, वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व गेंदबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके शेन वार्न की भी तारीफ की।
Also Read- Sania Mirza फेड कप हर्ट पुरुस्कार के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
आपको बता दें कि शेन वार्न की कप्तानी में जब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल टाइटल जीता था, तब युसूफ पठान टीम में शामिल थे। युसूफ पठान उस सीजन में स्टार बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए थे, उन्होंने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS