Yuvraj Singh ने जातिसूचक शब्द विवाद पर मांगी माफी, दर्ज हुई थी FIR

Yuvraj Singh ने जातिसूचक शब्द विवाद पर मांगी माफी, दर्ज हुई थी FIR
X
Yuvraj Singh Apologies : क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस विवाद पर कहा कि मैंने कभी इस तरह की बातों पर विश्वास नहीं किया है, और लोगों की भलाई के लिए कार्य किए हैं, जो आगे भी करता रहूंगा। मैंने कभी कास्ट, धर्म और रंग को लेकर भेदभाव में विश्वास नहीं किया है। मै हर बिना भेदभाव प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh Controversy) पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, युवराज सिंह ने रोहित शर्मा (Yuvraj Singh And Rohit Sharma) के साथ लाइव वीडियो चैट में साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर जातिसूचक शब्दों (Cast Comment) का प्रयोग किया था। रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के उस शब्द को सुनकर ठहाके लगाए थे, जिसको लेकर भारतीय लोगों में रोष नजर आया था। ट्विटर पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए युवराज सिंह माफी मांगो हैशटैग (Yuvraj Singh Twitter Trending) के साथ पोस्ट किए, वहीं हरियाणा के हिसार में तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

उन पर आरोप था कि युवराज सिंह ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए करोड़ों भारतीय लोगों की भावनाओं को आहात पहुंचाई है, अब युवराज सिंह ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी है।

जातिसूचक शब्दों वाले विवाद पर युवराज सिंह ने मांगी माफी

क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh Cricketer) ने इस विवाद पर कहा कि मैंने कभी इस तरह की बातों पर विश्वास नहीं किया है, और लोगों की भलाई के लिए कार्य किए हैं, जो आगे भी करता रहूंगा। मैंने कभी कास्ट, धर्म और रंग को लेकर भेदभाव में विश्वास नहीं किया है। मै हर बिना भेदभाव प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं।

उन्होंने रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत पर कहा कि मेरी कन्वर्सेशन का अर्थ गलत निकाला गया। बतौर एक जिम्मेदार नागरिक मै कहना चाहता हूं कि अगर मैंने गैर इरादतन किसी की भी भावना को ठेंस पहुंचाई है, तो मै क्षमा प्रकट करता हूं। युवराज सिंह ने आगे लिखा- मेरा प्यार भारत और भारतवासियों के लिए सदैव रहेगा।


Tags

Next Story