Breaking: क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे युवराज सिंह, संन्यास से वापसी का लिया फैसला

Breaking: क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे युवराज सिंह, संन्यास से वापसी का लिया फैसला
X
युवराज सिंह के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी मिली युवराज सिंह जल्दी ही क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने संन्यास से वापसी करने का फैसला कर लिया है।

युवराज सिंह के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी मिली युवराज सिंह जल्दी ही क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने संन्यास से वापसी करने का फैसला कर लिया है। इसके बारे में उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखा है। बता दें कि युवराज सिंह ने 2019 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

बीसीसीआई को लिखा पत्र

युवराज सिंह ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर की है। जानकारी मिली है कि वो घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब के लिए टी20 क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाते वक्त मैंने भी कुछ शॉट खेले। इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि एक लंबे वक्त के बाद बल्ला पकड़ने के बावजूद भी मैं काफी अच्छा खेल रहा था।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने की थी बात

जानकारी मिल रही है कि युवराज सिंह से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली ने बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर वो घरेलू टी20 में युवाओं के साथ खेलेंगे तो इससे युवाओं के उत्साह में बढ़ोत्तरी होगी। युवराज सिंह ने कहा कि वो पुनीत बाली को मना नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई को अपनी संन्यास वापसी के लिए पत्र लिखा।

Tags

Next Story