ODI World Cup को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, Rohit Sharma नहीं जीता सकते ट्रॉफी!

ODI World Cup को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, Rohit Sharma नहीं जीता सकते ट्रॉफी!
X
ODI World Cup: युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा बिना एक अच्छी टीम के विश्व कप नहीं जीता सकते हैं। युवराज ने कहा कि धोनी के पास भी एक अच्छी टीम थी।

ODI World Cup: भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए अब दो महीने से भी कम समय बचा है। एक ओर विश्व कप को ध्यान में रखकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हैं। वहीं, दूसरी ओर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है। हाल ही में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को नाम की घोषणा की थी। वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर एक बयान दिया है।

युवराज ने रोहित शर्मा को बताया शानदार कप्तान

युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, लेकिन एक अच्छे कप्तान को आपको एक अच्छी टीम देनी होगी। युवराज सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन उनके पास एक शानदार टीम थी। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे। युवराज ने कहा कि 2011 के विश्व कप में सचिन, सहवाग, हरभजन और जहीर खान जैसे अन्य स्टार खिलाड़ी शामिल थे।

ALSO READ: रोहित शर्मा ने कहा - सचिन तेंदुलकर के साथ खेलना करियर का बेस्ट मोमेंट

2011 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे युवराज

विश्व कप 2011(World Cup 2011) के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) रहे युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोहित एक बेहतरीन कप्तान है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करते हुए खुद को एक अच्छे कप्तान के रूप में तैयार किया है। युवराज कहते हैं कि रोहित दबाव के क्षणों में बेहद समझदारी भरे निर्णय लेता है, लेकिन आपको एक समझदार कप्तान को एक अच्छी टीम देनी पड़ती है।

चोटिल हैं भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी

अगर भारत के क्रिकेट टीम की बात की जाए, तो इस समय टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके साथ ही टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं। केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय टीम इंडिया से चोट की वजह से बाहर हैं। हालांकि, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी कर रहे हैं।

Tags

Next Story