Yuvraj Singh Retirement: हरभजन सिंह ने कहा- हर बार जब मैं युवराज से मिलता, तो मैं उसे बताता कि भारत ने 2011 विश्व कप...

Yuvraj Singh Retirement
भारत के सबसे सफल ऑफ-स्पिन गेंदबाज, 296 एकदिवसीय विकेट लेने वाले और टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हरभजन सिंह ने 2016 के बाद से भारतीय जर्सी नहीं पहनी है। हालांकि इन दिनों वह वर्ल्ड कप में कमेंट्री में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच CricTracker से बात करते हुए हरभजन सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह और वर्ल्ड कप 2011 के बारे में दिलचस्प बात की है।
युवराज सिंह को लेकर हरभजन सिंह ने कहा
हरभजन सिंह ने कहा कि युवराज और मैं उस समय से एक साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, जब हम बच्चे थे। हमने अंडर-14, 16 और अंडर-19 क्रिकेट एक साथ खेला, जिसके बाद हमने वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व किया। अगर मुझे युवी के साथ एक पल चुनना होगा, तो निश्चित रूप से 2011 विश्व कप की ट्रॉफी उठाना होगा।
उन्होंने कहा कि जब भी मैं उनसे (युवराज सिंह) मिलता हूं, मैं उन्हें बताता हूं कि भारत ने उनकी वजह से ही विश्व कप जीता। सिर्फ 2011 में ही नहीं बल्कि 2007 का टी20 वर्ल्ड कप भी। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि युवराज ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है, हालांकि एक ओवर में लगाए छह छक्के विशेष थे। लेकिन यह भूलना नहीं चाहिए कि उनकी गेंदबाजी भी विश्व कप में अविश्वसनीय थी।
उन्होंने कहा कि युवराज एक महान मैच-विनर और एक शानदार एकदिवसीय खिलाड़ी थे। निश्चित ही वह एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और एक बार फिर से वापसी की। युवी एक योद्धा है और क्रिकेट संभवतः उसे मिस करेगा।
युवराज सिंह का रिटायरमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। युवराज ने 2000 में केन्या के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। युवराज सिंह ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20I मैच खेले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS