चहल और मंगेतर की वीडियो पर क्रिस गेल ने दी धमकी, कहा अब मै रिपोर्ट करूंगा!

चहल और मंगेतर की वीडियो पर क्रिस गेल ने दी धमकी, कहा अब मै रिपोर्ट करूंगा!
X
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma : इसी पर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री के साथ डुइट वीडियो बनाया, जो आपको खूब पसंद आएगा। इस पर क्रिस गेल ने चुटकी लेते हुए कहा अब बहुत हो गया, मै तुम्हारे इंस्टाग्राम पेज की रिपोर्ट करूंगा।

रॉयल चैलेंजर्स टीम के सदस्य और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय आईपीएल की तैयारियों के लिए यूएई में हैं, और अभ्यास कर रहे हैं। लेकिन बीते दिनों युजवेंद्र चहल का एक नया रूप हम सबको देखने को मिला था। लॉकडाउन में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियो बनाकर शेयर किए, जो फैंस को खूब पसंद भी आए।

यूएई आने से पहले युजवेंद्र चहल ने सभी को एक सरप्राइज दिया और धनश्री वर्मा संग सगाई रचाई। युजवेंद्र चहल ने सोशल एक और फनी वीडियो बनाया है, और इसमें उनकी होने वाली पत्नी धनश्री वर्मा भी एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है।

चहल ने मंगेतर से पूछा, रसोड़े में कौन था ?

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक धारावाहिक का डायलाग वायरल हो रहा है, इस पर बनाया गया म्यूजिक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। रसोड़े में कौन था ? यहीं डायलाग का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, इसमें सास अपनी बहुओं से नाराज है और सवाल पूछ रही है। इसी पर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री के साथ डुइट वीडियो बनाया, जो आपको खूब पसंद आएगा। इस पर क्रिस गेल ने चुटकी लेते हुए कहा अब बहुत हो गया, मै तुम्हारे इंस्टाग्राम पेज की रिपोर्ट करूंगा। देखिए वीडियो


Tags

Next Story