Asia Cup 2023: टीम में Yuzvendra Chahal को नहीं मिली जगह, ट्वीट कर जताया दुःख

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर अपना दुःख व्यक्त किया है। चहल वर्तमान समय में भारत के लिए सबसे अधिक टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी हैं। सभी को उम्मीद थी कि एक बार फिर एशिया कप में कुलदीप और चहल की जोड़ी देखने को मिलेगी। लेकिन इस उम्मीद पर तब पानी फिरा, जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के लिए चहल को बाहर किया गया है। इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वह तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर चहल या आर अश्विन को चुनने से नहीं चूक सकते थे।
चहल ने ट्विटर पर एक रहस्यमय ट्वीट साझा किया
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की घोषणा के बाद 33 वर्षीय चहल ने ट्विटर पर एक रहस्यमय ट्वीट साझा किया। इसमें उन्होंने बादल के पीछे सूरज इमोजी और फिर चेहरे वाला सूरज इमोजी का इस्तेमाल किया। इसका मतलब हुआ कि बादल साफ हो जाएंगे और सूरज फिर से चमकेगा। चहल के टीम में ना होने से कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों ने इसकी निंदा की है। चहल के टीम में न होने पर पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने लिखा, चयनकर्ताओं के लिए चिंता की बात यह है कि लंबे समय टीम से बहार चल रहे बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। आप अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलते हुए देखेंगे, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है, लेकिन मुझे अगर चयन करना होता तो मैं अपनी टीम में चहल को रखता।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर,हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
Also Read:Asia Cup 2023: भारतीय टीम घोषित, Tilak Verma को मिला मौका, Samson रिजर्व प्लेयर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS