युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री ने UAE में समुद्र किनारे किया डांस, देखिए वीडियो

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री ने UAE में समुद्र किनारे किया डांस, देखिए वीडियो
X
धनश्री वर्मा पढ़ाई के साथ यूट्यूब पर एक डांस चैनल भी चलाती है, और अक्सर अपनी डांस वीडियो शेयर किया करती है। यूएई पहुंचकर भी धनश्री वर्मा ने कई डांस वीडियो शेयर किए हैं, और हाल ही में उन्होंने समुद्र किनारे डांस करते हुए एक वीडियो साझा किया है।

इस समय सभी भारतीय प्लेयर्स आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं, कई प्लेयर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड भी उनके साथ यूएई में ही हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी यूएई में हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोएं शेयर नहीं कर रही है। आरसीबी टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी सीजन के बीच में यूएई पहुंची थी, और अब सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट शेयर कर रही है।

धनश्री वर्मा पढ़ाई के साथ यूट्यूब पर एक डांस चैनल भी चलाती है, और अक्सर अपनी डांस वीडियो शेयर किया करती है। यूएई पहुंचकर भी धनश्री वर्मा ने कई डांस वीडियो शेयर किए हैं, और हाल ही में उन्होंने समुद्र किनारे डांस करते हुए एक वीडियो साझा किया है।

टोनी कक्कड़ के लैला गाने पर धनश्री का डांस वीडियो

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा टोनी कक्कड़ के नए गाने लैला पर थिरक रही हैं, और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस का प्यार भी मिल रहा है। आपको बता दें कि धनश्री वर्मा भी इस समय बायो बबल सुरक्षा में हैं, और वह आरसीबी टीम के हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहती है।

इससे पहले उन्होंने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी स्टेडियम में खींची फोटो साझा की थी। जैसा आप जानते हैं कि यूएई के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले ही युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा संग सगाई की थी।

Tags

Next Story