RCB के युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा- CSK के लिए खेलना चाहूंगा

खेल। विराट कोहली (Virat Kohli) की नेतृत्व वाली आईपीएल टीम (IPL team) आरसीबी (RCB) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि वो एमएस धोनी (MS dhoni) की अगुआई वाली सीएसके (CSK) टीम के तरफ से खेलना चाहेंगे।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार 2014 से ही आरसीबी से जुड़े चहल ने कहा कि अगर आरसीबी नहीं तो, मैं आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना चाहूंगा। हालांकि, चहल का आईपीएल-14 में प्रदर्शन खुछ खास नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल-14 के टलने तक 7 मैचों 8.26 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को 29 मैच के बाद ही स्थगित कर दिया गया।
वहीं सीजन के बचे हुए 31 मैच अब सितंबर- अक्टू्बर में यूएई (UAE) में होंगे। ऐसे में चहल के पास बचे हुए मैचों के लिए खुद को तैयार करने का काफी समय है और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से भी उनके लिए यह लीग अहम हो जाती है।
चहल का आईपीएल करियर
बता दें कि 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद, चहल को डेब्यू करने के लिए 2013 तक इंतजार करना पड़ा। उस सीजन में वह सिर्फ एक मैच खेले थे। इसके बाद 2014 में उन्हें RCB ने खरीदा। चहल कोहली की इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। उन्होंने पिछले 8 साल से हर सीजन में 13 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। साथ ही उन्होंसने 106 मैचों में 7.70 की इकोनॉमी से 125 विकेट लिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS