MS Dhoni के सामने बंद हो जाती है बोलती, Yuzvendra Chahal ने इंटरव्यू में किया खुलासा

Yuzvendra Chahal: दो बार के विश्व कप विजेता (World Cup Winner) महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने के बाद आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का नेतृत्व करते हैं। धोनी ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए 350 वनडे, 98 टी20 और 90 टेस्ट खेले हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीत चुकी है। पूर्व कप्तान धोनी के प्रशंसकों के अलावा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी धोनी के फैन हैं।
धोनी के सामने बंद हो जाती है बोलती
हाल ही में एक इंटरव्यू (Interview) में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि जब भी वह धोनी के सामने होते हैं, तो उनका व्यवहार कैसा होता है। इंटरव्यू में चहल ने कहा, "वह एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है। उनके सामने मेरी जुबान बंद हो जाती है। चाहे मेरा मूड कैसा भी हो, मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलता। मैं बस शांत बैठता हूं और अगर माही (Mahi) भाई कुछ पूछते हैं तो ही जवाब देता हूं। अन्यथा, मैं चुप रहता हूं।''
छक्के खाने के बाद धोनी ने दी सांत्वना
चहल ने सेंचुरियन (Centurion) में भारत-दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टी20 मैच की एक घटना के बारे में बात की, जहां उन्होंने 64 रन दिए थे और कैसे धोनी ने उन्हें सांत्वना दी थी। चहल ने कहा, "हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच खेल रहे थे। पहली बार मैने चार ओवर में 64 रन दिए। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) मुझे पीट रहे थे, इसलिए उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं राउंड द विकेट (Round the Wicket) गेंदबाजी करूंगा। मैंने कहा ठीक है, लेकिन फिर क्लासेन ने मुझे छक्का मारा। जब मैं वापस जा रहा था, तो माही भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा, 'आज तेरा दिन नहीं है, कोई बात नहीं'। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो पांच गेंदें बची हैं, मुझे कोशिश करनी चाहिए और उन पर बाउंड्री नहीं लगने देना चाहिए क्योंकि इससे टीम को मदद मिलेगी।"
ALSO READ: Virat Kohli के बचाव में उतरे Vikram Rathour
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS