Coronavirus: Yuzvendra Chahal ने कहा कुछ लोग बेशर्म हो गए हैं, 2 करोड़ लोग अभी भी बाहर घूम रहे!

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, इसको लेकर सरकार (Government Of India) भी चिंतित है और इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। हालांकि लॉकडाउन (Lockdown In India) ही कोरोना को मात देने का एकमात्र विकल्प नहीं है लेकिन इससे हम कोरोना को लगभग 90 प्रतिशत तक हरा सकते हैं क्योंकि लॉकडाउन कोरोनावायरस की चैन को तोड़ता (Coronavirus Chain Break) है और इसे फैलने से रोकता है।
भारतीय सरकार (Indian Government) द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के बाद भी हमने देखा है कि कई लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिनसे पुलिस कभी सख्ती से तो कभी विनम्रता से निपटती हुई नजर आती है। ऐसे ही लोगों के बारे में बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Cricketer Yuzvendra Chahal) ने कहा कि कुछ लोग बेशर्म हो गए हैं।
2 परसेंट लोग अब भी नहीं मान रहे!
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कहा कि भारत में अभी भी करीब 2 परसेंट लोग हैं जो अब भी घरों से बाहर निकल रहे हैं, और ऐसे वीडियो रोज यूट्यूब पर आते हैं। पुलिस उनके साथ सख्ती बरतती भी है तो वो हंसते हैं, इसका मतलब वो बेशर्म होते जा रहे हैं।
Also Read- डेविड वार्नर की पत्नी ने स्विम सूट पहनकर की बोटिंग, वीडियो हुआ वायरल
युजवेंद्र चहल ने आगे कहा कि 2 परसेंट छोटा लगता है लेकिन भारत में 2 परसेंट मतलब 2 करोड़ लोग, जो बहुत बड़ा आंकड़ा है। हालांकि युजवेंद्र चहल द्वारा बताया आंकड़ा कोई पुख्ता नहीं है, लेकिन फिर भी हकीकत में कई लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस महामारी की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं।
भारत में कोरोनावायरस
भारत में कोरोनावायरस एक्टिव संक्रमित लोगों की संख्या 21 हजार से पार (21632) जा चुकी है। भारत में कोरोनावायरस से अब तक 6868 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 934 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS