Video: धनश्री के साथ थिरके कोहली और डिविलियर्स, ऐसा था पति युजवेंद्र चहल का रियेक्शन

Video: धनश्री के साथ थिरके कोहली और डिविलियर्स, ऐसा था पति युजवेंद्र चहल का रियेक्शन
X
इस वीडियो को शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा है कि 'बिहाइंड द सीन'। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल की पत्नी विराट कोहली को हुक स्टेप सिखाती हैं।

खेल। सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो (Dance Video) के लिए मशहूर भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। वहीं इन दिनों धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। बता दें कि इस वीडियो में वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को डांस सिखाती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को खुद आरसीबी (RCB) ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा है कि 'बिहाइंड द सीन'। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल की पत्नी विराट कोहली को हुक स्टेप सिखाती हैं। साथ ही इस वीडियो में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मदा सिराज समेत कई खिलाड़ी डांस करते नजर आ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। धनश्री का एक खुद का यू ट्यूब चैनल भी है जिसपर उनके 25.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं आरसीबी के बारे में बताएं तो टीम ने आजतक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है। हालांकि, वह तीन बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

आरसीबी को इस वक्त एक नए कप्तान की तलाश है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम को नए कप्तान की तलाश है। आरसीबी के लिए डेविड वॉर्नर एक अहम विकल्प हो सकते हैं कहा जा रहा है कि उनके नीलामी में उतरने की पूरी संभावना है।

Tags

Next Story