पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा मशीन खराब हो सकती है, Virat Kohli की बल्लेबाजी नहीं

Virat Kohli: पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर और एशिया के ब्रेडमैन कहे जाने वाले जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) से जब पूछा गया कि स्मिथ (Steve Smith) और विराट कोहली में कौन बेहतर है तो अब्बास ने इसका जवाब देते हुए स्मिथ को टेस्ट (Steve Smith Test Cricket) क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया तो वहीं विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कम्पलीट पैकेज बताया। जहीर अब्बास ने कहा कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब खेलते हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ कड़ी टक्कर देते हैं। अब्बास ने स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वार्नर (David Warner) को भी लाजवाब बल्लेबाज बताया।
मशीन खराब हो सकती है विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं
जहीर अब्बास ने अपने इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली टीम के शीर्ष खिलाड़ी है, और उनका कर्तव्य बन जाता है कि वो तीनों फॉर्मेट में अच्छा करें, और वो ऐसा ही करते हैं। विराट कोहली क्रिकेट में एक कम्पलीट पैकेज है। अब्बास ने कहा विराट कोहली आज जो भी है, वो अपनी बल्लेबाजी से ही है। इस वजह से वो बल्लेबाजी को बोरियत के रूप में नहीं ले सकते।
अब्बास ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, उनके पिछले प्रदर्शनों को देखिए, विराट कोहली कोई मशीन नहीं है, मशीन में भी फाल्ट होता है वो खराब हो सकती है। उन्होंने कहा इस समय क्रिकेट में विराट कोहली के मुकाबले कोई अन्य खिलाड़ी नहीं है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर की भी तारीफ की, और कहा उनके पास मौके हैं। अब्बास ने कहा बाबर अच्छा प्रदर्शन कर भी रहे हैं, और जरुरत है कि वो अपना ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखे और ऐसा वो कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS