MS Dhoni की टेस्ट सफलता के पीछे गौतम गंभीर ने लिया इस गेंदबाज का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के सबसे सफल कप्तानों का जब भी नाम लिया जाएगा, तो उनमे एमएस धोनी (ms dhoni captain) का नाम जरूर लिया जाएगा। एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के बाद 2011 में विश्व कप दिलाया, साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारत को नंबर 1 पर पहुंचाया।
एमएस धोनी के टेस्ट करियर को लेकर पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (gautam gambhir) ने अपनी राय रखी। गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट में सफल होने के पीछे भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (zaheer khan cricketer) को बताया। गौतम गंभीर ने कहा कि एमएस धोनी सबसे खुशकिस्मत कप्तानों में रहे हैं कि उन्हें एक बेहतरीन टीम मिली।
एमएस धोनी के पास अच्छी टीम थी - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा कि एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट करियर में सफल हो सके, क्योंकि उनके पास अच्छी टीम थी और इसमें गेंदबाज जहीर खान शामिल है। जहीर खान दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज में गिने जाते हैं। गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने टीम बनाने में बहुत मेहनत की थी।
Also Read - Virat Kohli ने मनदीप सिंह को किया ट्रोल, जवाब में मनदीप ने कही ये बात
एमएस धोनी की टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग , युवराज सिंह वह खुद थे, जिन्हे गांगुली ने अपनी टीम में मौका दिया था। गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप की बात करते हुए कहा कि इस टीम में भी सचिन, सहवाग, युवराज और मुझे सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में मौका दिया, और इन्ही क्रिकेटर ने इस वर्ल्ड कप जिताने में अहम् भूमिका निभाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS